आने वाले 50 सालो में ऐसा होगा हमारा जीवन, पानी के अंदर हाईवे; अंतरिक्ष में होटल: रिपोर्ट
कल किसने देखा है? हम सबने देखा है। वर्तमान की तकनीकी पहुंच के आधार पर भविष्य की बुनियाद हमारे वैज्ञानिक रख चुके हैं। ब्रिटेन में जारी सैमसंग केएक्स 50: द फ्यूचर इन फोकस रिपोर्ट में बताया गया है कि 2069 तक हमारे रोजमर्रा के जीवन का बड़ी अद्भुत तकनीकों से साबका पड़ेगा।
इन पूर्वानुमानों को तकनीकविद और भविष्यविदों ने तैयार किया है। शहरी इलाकों में उड़ने वाली टैक्सियां होंगी। ऊपरी वायुमंडल में दूरी को चंद मिनटों में नापने वाले रियूजेबल रॉकेट होंगे। पानी के अंदर हाईवे बनेंगे। भूमिगत ऊंची इमारतें होंगी। ऐसे घर होंगे जो खुद अपनी साफ-सफाई सुनिश्चित करेंगे। 3 डी प्रिटिंग से कृत्रिम अंग तैयार होंगे। हमारे शरीर में ऐसे उपकरण लगेंगे जो उसकी दशा-दिशा के बारे में हमें आगाह करते रहेंगे। आइए एक नजर डालते हैं भविष्य की ऐसी ही तकनीकों पर…
पानी के भीतर हाईवे
एक सबसोनिक ट्यूब ट्रांसपोर्ट सिस्टम बनेगा जिसमें पॉड्स के द्वारा एक जगह से दूसरी जगह जाया जा सकेगा। इस माध्यम से एक घंटे में ब्रिटेन से स्वीडन और नार्वे पहुंचा जा सकेगा।
स्पेस होटल
अंतरिक्ष में छुट्टियां मनाने का सपना साकार होगा। ये होटल चांद या किसी और ग्रह की परिक्रमा करते हुए अपना खुद का गुरुत्व बल पैदा कर सकेंगे। अंतरिक्ष पर्यटन को बढ़ावा देने में कारगर साबित होगा।
भूमिगत ऊंची इमारतें
ये अर्थस्क्रैपर्स जमीन के नीचे कई मंजिला होंगी। भूकंप के असर से अछूती होंगी।
उड़ते हुए बस और टैक्सियां
जल्द ही उड़ती टैक्सियों का सपना साकार होगा। हाई पॉवर ड्रोन कॉप्टर जमीनी यातायात समस्याओं से छुटकारा दिलाएगा।
शरीर का स्वास्थ्य बताने वाले उपकरण
हमारे शरीर में ऐसी चिप या छोटे उपकरण लगेंगे जो समय रहते किसी कमी या रोग से आगाह करेंगे।
खुद की सफाई करने वाले घर
एक बटन दबाने के साथ घर खुद को साफ कर लेंगे।
3डी प्रिटिंग अंग
जरूरतमंदों के अंग प्रत्यारोपण की कमी दूर होगी।
होवरबोर्ड पर ऊंचाई पर खेल
हैरी पॉटर सीरीज की फिल्मों में आपने क्वीडिच स्टाइल 4 डी मैच खेलते देखा होगा। जल्द ही ऐसे ही मैच होवरबोर्ड पर हम आप भी खेलेंगे।