गिरफ्तार आतंकी एजाज की निशानदेही पर गया में छापेमारी, विस्फोटक सामग्री बरामद
गया : बिहार के गया में शुक्रवार को जेएमबी आतंकी संगठन के भारत प्रमुख एजाज अहमद की निशानदेही पर छापेमारी की गई। इस दौरान एंटी टेररिस्ट स्क्वाड (एटीएस) और गया पुलिस ने टाइमर घड़ी, अमोनियम नाइट्रेट, जिलेटिन रॉड, तार सहित विस्फोटक बनाने का सामान बरामद किया। बता दें कि 26 अगस्त को एजाज अहमद गिरफ्तार किया गया था। इस दौरान उसका सहयोगी मोहम्मद रजा फरार हो गया था।गया में बड़े आतंकी हमले की साजिश रची जा रही थी। गिरफ्तार आतंकी एजाज के निशानदेही पर पुलिस ने छापेमारी की थी। बिहार का गया एक बार फिर सुर्खियों में आ गया है। उसकी वजह हैं आतंकी और उनके स्लीपर सेल्स. गया के अलग अलग क्षेत्रों के अल्पसंख्यक मुहल्ले में रहकर आतंकी संगठन को चलाने का काम किया जा रहा है। अभी तक कई आतंकी संगठन के कई आतंकियों को देश के दूसरे राज्यों की खुफिया पुलिस व एटीएस की टीम ने गिरफ्तार किया है।
बीते 26 अगस्त को गया के बुनियादगंज थाना क्षेत्र के पठान टोली में गुप्त सूचना के आधार पर बंगाल की एटीएस व एसटीएफ की टीम ने एक घर पर धावा बोल दिया। इसके बाद यहां घंटों तक छानबीन की गई। इस दौरान संदिग्ध आतंकी मोहम्मद एजाज अहमद को गिरफ्तार किया, जो कि नाम बदलकर यहां रह रहा था। गिरफ्तार आतंकी की निशानदेही पर ही पुलिस ने छापेमारी की। इस दौरान विस्फोटक सामान और उपकरण बरामद हुए। इस दौरान आतंकी का सहयोगी भागने में सफल रहा।