लखनऊस्पोर्ट्स

शिवम पाण्डेय, नीतेश ठाकुर, सर्वेश, आदित्य सिंह अपने-अपने वर्गाे के तीसरे दौर में

लखनऊ।  भारत की अग्रणी जीवन बीमा कंपनी पीएनबी मेटलाइफ द्वारा आयोजित पीएनबी मेटलाइफ जूनियर बैडमिंटन चैंपियनशिप के पांचवेें सत्र के लखनऊ सीजन के पहले दिन के मैचों में हुए कई रोमांचक मुकाबलों यूपी के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए बालक अंडर-13 और बालक अंडर-17 के तीसरे दौर में जगह बनाई। इनमें से कई मैचों में एक-एक अंक के लिए कड़ी टक्कर देखने को मिली।
 पीएनबी मेटलाइफ जूनियर बैडमिंटन चैंपियनशिप का पांचवां सत्र: लखनऊ सीजन 
बाबू बनारसी दास यूपी बैडमिंटन अकादमी के कोर्ट पर शुरू हुए लखनऊ चरण के मुकाबलों में बालक अंडर-13 सिंगल्स के राउंड 64 के मुकाबलों में एनएस चिल्ड्रन अकादमी गोरखपुर  के हसनैन अंसारी ने स्प्रिंग डेल के यश कटियार को 11-3, 11-4 से, सीएमएस के आकर्ष राय ने स्प्रिंडल स्कूल के प्रांजल यादव को 11-9, 11-3 से, सीएमएस के अखंड प्रताप सिंह ने मूसी स्टेडियम के अनूप पाल को 11-2, 11-6 से, अयोध्या के आयुष मिश्रा ने बहराईच के वेदांत कुमार त्रिपाठी को 11-6, 11-9 से, एमआर जयपुरिया स्कूल, गोयल कैंपस ने लखनऊ स्पोट्र्स काॅलेज के रूद्र प्रताप को 11-9, 11-4 से, सेंट फेडलिस स्कूल, अलीगढ़ के पुरूषार्थ तिवारी ने बरेली के रचित बोहरा को 11-6, 11-5 से, केडी सिंह बाबू स्टेडियम के शिवम पाण्डेय ने स्पोट्र्स काॅलेज लखनऊ के आयुष यादव को 5-11, 11-9, 11-8 से, मिनी स्टेडियम, लखनऊ के स्वदेश ने अतनु पात्रा को 11-1, 11-0 से, ग्रीन पार्क स्टेडियम के सुमित जायसवाल ने डाॅन बास्को अकादमी के सुयश मधुप को 11-0, 11-7 से, लखनऊ स्पोर्ट्स काॅलेज के सुमित तिवारी ने धीरज बैडमिंटन अकादमी के संस्कार यादव को 11-1, 11-9 से और यूपी बैडमिंटन अकादमी (यूपीबीए) के शुभम मिश्रा ने हरदोई केे रंजीत सिंह को 11-7, 11-4 से मात देकर अगले दौर में जगह बनाई। इससे पहले इस वर्ग मेें पहले दौर के मुकाबले खेले गए।
बालक अंडर-17 सिंगल्स के राउंड 64 के मुकाबलों में सेंट फ्रांसिस के श्रेष्ठ वर्मा ने एनएसएन के हर्ष कुमार को 7-11, 11-10, 11-7 से, यूपीबीए के नीतेश ठाकुर ने बरेली के नमन गांधी को 11-7, 11-7 से, फैजाबाद के विप्रांश सिंह ने यूपीबीए के रौनक तिवारी को 11-6, 8-11, 11-8 से, यूपीबीए के डीडे कीर्ति ने डिवाइन सैनिक स्कूल के ऋतिक श्रीवास्तव को 11-8, 11-6 से, यूपीबीए के सर्वेश यादव ने ध्यानचंद स्पोर्ट्स काॅलेज के मृत्युुंजय यादव को 11-6, 11-3 से, यूपीबीए के आदित्य सिंह ने कनिष्क गोयल को 11-6, 11-10 से हराकर अगले दौर में जगह बनाई। इससे पहले इस वर्ग मेें पहले दौर के मुकाबले खेले गए।
बालक अंडर-15 के राउंड 128 के मुकाबलों में वाराणसी के अविरल कुमार यादव, झांसी के राजवीर चावला, लखनऊ स्पोट्र्स काॅलेज के प्रखर मिश्रा, केडी सिंह बाबू स्टेडियम के शिवम पाण्डेय, आगरा के अभय राज झा, यूपीबीए के शिवेन उपमन्यु, अभिजीत जसरोटिया, फैजाबाद के देवराज बाजपेयी ने जीत के साथ दूसरे दौर में जगह बनाई। जेबीसी सीजन-5 के लखनऊ सीजन का उद्घाटन उत्तर प्रदेश बैडमिंटन एसोसिएशन के  महासचिव अरुण कक्कड ने किया। इस अवसर पर  उत्तर प्रदेश बैडमिंटन एसोसिएशन  के कोषाध्यक्ष सुधर्मा सिंह, पीएनबी मेटलाइफ के अधिकारीगण व अन्य मौजूद थे। टूर्नामेंट में भाग लेने के लिए शहर के 562 युवा शटलरों ने पंजीकरण कराया है।

Related Articles

Back to top button