अन्तर्राष्ट्रीय

पाकिस्तान: इमरान खान बोले – हम पहले परमाणु हथियार का इस्तेमाल नहीं करेंगे

इस्लामाबाद: भारत के खिलाफ युद्द की धमकी देने वाले पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान के सुर बदलने लगे हैं. खान ने सोमवार को गवर्नर हाउस में आयोजित अंतरराष्ट्रीय सिख सम्मेलन में कहा कि हम युद्द में परमाणु हथियार का इस्तेमाल नहीं करेंगे. उन्होंने कहा कि दोनों देशों के पास परमाणु हथियार हैं. यदि तनाव बढ़ता है तो यह पूरी दुनिया के लिए खतरा होगा. हम अपनी तरफ से पहले परमाणु हथियारों का इस्तेमाल नहीं करेंगे.

यह भी गौर करने लायक है कि इमरान खान का बयान पाकिस्तान के रेल मंत्री शेख रशीद अहमद से उलट है. अहमद ने आज परमाणु हथियारों पर बेतुका बयान दिया था जिसमें उन्होंने कहा कि हमारे देश के पास आधा पाव या पाव भर के ही एटम बम हैं. मंत्री ने पाकिस्तान (Pakistan) दैनिक द न्यूज के हवाले से कहा, ‘पाकिस्तान (Pakistan) के पास 125-250 ग्राम के परमाणु बम (सामरिक परमाणु हथियार) हैं, जो भारत के किसी भी हिस्से को निशाना बनाने में सक्षम हैं.”

बता दें कि जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद से पाकिस्तान बौखलाया हुआ है. बीते दिनों इमरान खान और उनके मंत्री परमाणु हमले की धमकी दे चुके हैं. हाल ही में देश को संबोधित करते हुए इमरान खान ने कहा था कि जम्मू-कश्मीर के लिए वो किसी भी हद तक जा सकते हैं. चाहे परमाणु हमला ही क्यों ना करना पड़े लेकिन अतंरराष्ट्रीय स्तर पर जब पाकिस्तान की बात को नहीं सुना गया तो अब उसके सुर नरम पड़ने लगे हैं.

Related Articles

Back to top button