

इस अवसर पर मुख्य अतिथि ग्रैंड मास्टर सुधीर श्रीवास्तव (संस्थापक अध्यक्ष, थाईयोगाआर्ट (स्पोर्ट) एसोसिएशन ऑफ इंडिया) ने उम्मीद जताई कि आगामी दिसंबर-जनवरी में होने वाली नेशनल चैंपियनशिप में बेहतर प्रदर्शन के लिए आप सभी कड़ी मेहनत करेंगे। इस अवसर पर संस्कार श्रीवास्तव (महासचिव थाईयोगाआर्ट (स्पोर्ट) एसोसिएशन ऑफ इंडिया), संस्कृति श्रीवास्तव (महासचिव हरियाणा थाईयोगाआर्ट (स्पोर्ट्) एसोसिएशन), वैभव स्वर्णकार (महासचिव यूपी थाईयोगाआर्ट (स्पोर्ट्स) एसोसिएशन) के साथ जसप्रीत कौर, राम केशवानी, धर्मेन्द्र सिंह व अन्य मौजूद रहे।