इस विदेशी क्रिकेटर की बात पर भड़के हरभजन, बोले- रोना बंद करो
टीम इंडया के अनुभवी गेंदबाज हरभजन सिंह ने बुधवार को ऑस्ट्रेलिया के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट से कहा है कि वह मेरे द्वारा ली गई हैट्रिक में अपने विकेट को लेकर रोना बंद करें।
हरभजन ने साल 2001 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उस ऐतिहासिक मैच में हैट्रिक ली थी। वह टेस्ट में लगातार तीन विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बने थे। हरभजन ने पहले रिकी पोंटिंग, गिलक्रिस्ट और फिर शेन वॉर्न का विकेट लिया था। यह मुकाबला भारत ने 171 रन से जीता था।
गिलक्रिस्ट एलबीडब्ल्यू आउट करार दिए गए थे लेकिन रिप्ले में बताया गया था कि गेंद पहले उनके बल्ले पर लगी है। बता दें कि उस समय निर्णय समीक्षा प्रणाली (डीआरएस) नहीं होता थी। गिलक्रिस्ट ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘हरभजन की हैट्रिक के समय डीआरएस नहीं था।’
गिलक्रिस्ट के इस ट्वीट का जवाब देते हुए हरभजन ने लिखा, ‘आपको लगता है कि अगर आप पहली गेंद पर बच जाते तो ज्यादा देर तक विकेट पर टिक पाते? इस बात पर रोना बंद करो दोस्त। मुझे लगा था कि अपने खेलने वाले दिनों के बाद आप समझदारी की बात करोगे लेकिन कुछ चीजें कभी बदलती नहीं हैं और आप उसके बेहतरीन उदाहरण हो। हमेशा रोते रहते हो।’