व्यापार

अच्छी बारिश होने के कारण खरीफ सीजन में रहेगी बंपर पैदावार

मानसून की अच्छी बारिश के चलते चालू खरीफ सीजन की फसलें खेतों में लहलहा रही हैं। केंद्रीय कृषि व किसान कल्याण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि देश में खाद्यान्न की बंपर पैदावार होगी। तोमर गुरुवार को वैश्विक सूक्ष्म पोषक तत्व सम्मेलन में हिस्सा लेने के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। सम्मेलन का आयोजन इंटरनेशनल जिंक एसोसिएशन और फर्टिलाइजर एसोसिएशन आफ इंडिया ने संयुक्त रुप से किया था।

तोमर ने कहा कि अगस्त में मानसून की बरसात बहुत अच्छी और व्यापक रही, जिसका असर खरीफ सीजन की फसलों पर पड़ा है। 30 अगस्त के आंकड़ों के मुताबिक धान की रोपाई का रकबा 354.84 लाख हेक्टेयर हो चुका है, जो पिछले साल के 372.42 लाख हेक्टेयर के मुकाबले बहुत कम अंतर से पीछे है। दलहन फसलों का बोआई आंकड़ा भी 126 लाख हेक्टेयर है, जो पिछले वर्ष इसी अवधि तक के 131.54 लाख हेक्टेयर आंकड़े के करीब पहुंच चुका है। जबकि मोटे अनाज वाली फसलों का रकबा पिछले साल के मुकाबले मामूली रूप से पीछे है।

Related Articles

Back to top button