नाबालिग से समलैंगिकता के मामले में आदिवासी युवती गिरफ्तार
भोपाल : मध्यप्रदेश के आदिवासीबहुल अलीराजपुर जिले में दो आदिवासी लड़कियों के बीच समलैंगिकता का मामला सामने आने पर पुलिस ने नाबालिग के परिवार की रिपोर्ट पर बालिग युवती को गिरफ्तार कर लिया है। उदयगढ थाने के पानगोला गांव में रहने वाली दो लड़कियां (19 व 17) कुछ दिन पहले गुजरात चलीं गईं थीं। नाबालिग के पिता ने पुलिस में अपहरण की रिपोर्ट दर्ज कराई। दोनों जब गुजरात से लौटीं तो आदिवासी पंचायत में निर्णय किया गया कि बालिग लड़की भील आदिवासी पंचायत को 17 हजार रू. और नाबालिग के परिवार को 60 हजार रुपए जुर्माने के तौर पर देगी। दोनों पक्षों के बीच समझौता होने के बाद प्रेमप्रंसग के चलते दोनों लड़कियां एक बार फिर घर से चली गईं। इसके चलते 20 अगस्त को नाबालिग के परिजन ने बालिग युवती रंगूबाई के खिलाफ उदयगढ थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई।
उदयगढ पुलिस ने दो सितबंर को रंगूबाई और नाबालिग को हिरासत में लिया। इसके बाद पुलिस ने रंगूबाई को जेल भेज दिया। रंगूबाई ने पुलिस को बताया कि दोनो लड़कियां दोस्त हैं और वे अपनी मर्जी से मजदूरी करने गुजरात गईं थीं। वहीं नाबालिग ने आरोप लगाया कि उसके पिता उसकी शादी जबरन तीन बच्चों के पिता से करना चाहते थे इसलिये वो घर से चली गई। नाबालिग की मां का आरोप है कि रंगूबाई और उसकी बेटी का लंबे समय से प्रेमप्रसंग चल रहा है। रंगूबाई का रहनसहन लडकों की तरह है और वह अपने आप को लड़का बताती है।