ऑटोमोबाइल

2.60 लाख रुपये सस्ती मिल रही है Hyundai की ये कार, जानें पूरी जानकारी

कुछ लोग गाड़ियां केवल शौक के लिए लेते हैं जबकि कुछ लोग लम्बे समय के लिए गाइड खरीदते हैं । जो लोग शौक के लिए गाड़ी खरीदते हैं वो बहुत ही कम समय के लिए उसका इस्तेमाल करते हैं और बेच देते हैं। सेकंड हैंड कार में डील करने वाली एक वेबसाइट पर ऐसा ही एक मामला सामने आया है जहां Hyundai VENUE 2.60 लाख रुपये सस्ती मिल रही है। आइये जानते हैं पूरा मामला।

बैंगलोर के एक ग्राहक ने OLX पर अपनी Hyundai VENUE को बिक्री के लिए रखा है। पोस्ट के मुताबिक केवल 3,800 किमी चली VENUE की कीमत 8.5 लाख रुपये रखी गई। इसे मई 2019 में पंजीकृत किया गया था और यह लगभग नई स्थिति में है। जिस वाहन को बिक्री के लिए रखा गया था, वह पेट्रोल से चलने वाला संस्करण है। गाइड की पूरी डिटेल्स यहां दी जा रही है।मॉडल: 2019 Hyundai Venue 1.0 TURBO GDI DCT SX+
कितना चली है? : 3,800 किमी
OLX पर कीमत: 8.50 लाख रुपये
रियल प्राइस: 11,10,500 (एक्स-शो रूम दिल्ली)
कितना फर्क: 2,60,500 रुपये
यह गाड़ी एकदम नई जैसी हुई और इस पर कोई निशान भी नहीं है इसका इन्सुरेंस जुलाई 2020 तक है । विक्रेता इस गाड़ी को इतना सस्ता क्यों बेच रहा है इसकी जानकारी फिलहाल हमारे पास नहीं है। यदि आप इस मॉडल को खरीदने का मन बना रहे हैं तो पहले इसके बारे में बेचने वाले से पूरी जानकारी लें सारे डाक्यूमेंट्स और हिस्ट्री जांच लें और यदि सब कुछ ठीक लगे तो यह एक बढ़िया सौदा साबित हो सकता है।

आपको बता दें कि Hyundai ने हाल ही में VENUE को भारत में लॉन्च किया था, यह गाड़ी पेट्रोल और डीजल इंजन में उपलब्ध है और दिल्ली में इसकी एक्स-शो रूम कीमत 6.50 लाख रुपये से लेकर 11,10,500 रुपये तक जाती है। कंपनी की यह पहली कनेक्टेड कॉम्पैक्ट SUV है।

Related Articles

Back to top button