शिवसेना ने UN को पत्र लिखने पर आजम खान को कहा ‘देशद्रोही’, मांगा इस्तीफा
दादरी कांड को संयुक्त राष्ट्र संघ में उठाने वाले उत्तर प्रदेश के शहरी विकास मंत्री आजम खान पर शिवसेना भड़क गई है. पार्टी ने अपने मुखपत्र सामना के जरिए उन पर जोरदार हमला बोला है. शिवसेना ने आजम खान को देशद्रोही तक कह दिया.
‘आजम ने उड़ाई हिंदुस्तान की धज्जियां’
सामना में पार्टी ने लिखा, ‘आजम खान एक नापाक आदमी की तरह घरेलू विवाद को शीर्ष पर ले जाकर हिंदुस्तान की धज्जियां उड़ाने का काम कर रहे हैं. आजम को इस्तीफा देना चाहिए या फिर यदि मुलायम मे देशभक्ति बची है तो आजम से इस्तीफा मांगे.
‘संवैधानिक पद पर बने रहने का अधिकार नहीं’
सामना में लिखा गया कि आजम ने एक पत्र लिखकर ‘यूनो’ यानी संयुक्त राष्ट्र संघ से मांग की है कि मुस्लिमों की दुर्दशा पर वह ध्यान दें. यह एक प्रकार का देशद्रोह है और आजम को देश की किसी भी संवैधानिक पद पर बने रहने का अधिकार नहीं है. निर्वाचन आयोग को चाहिए कि वह उन्हें चुनाव लडने के लिए अयोग्य घोषित करे.
मुलायम-अखिलेश पर भी निशाना साधा
शिवसेना ने सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव पर भी निशाना साधा और लिखा, ‘अगर मुलायम में जरा भी राष्ट्रभक्ति शेष होगी तो वे आजम खान नाम के मंत्री के पीछे लात मारकर उसे घर बैठा देंगे.’ संपादकीय में लिखा कि दादरी मामले पर आजम खान को इतना शौक है तो सबसे पहले वे अपने मंत्री पद का इस्तीफा देना चाहिए. आजम की हरकतों को देख अखिलेश यादव से अपेक्षा की जाती है कि वे उनका इस्तीफा मांगे.
आजम ने UN को लिखी थी चिट्ठी
आजम खान ने हाल में दादरी कांड को संयुक्त राष्ट्र में उठाया था. उन्होंने यूएन महासचिव बान की मून को चिट्ठी लिखी थी. इस चिट्ठी में उन्होंने राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (RSS) पर आरोप लगाया है कि वह भारत में मुसलमानों के जनसंहार की साजिश रच रहा था.