लखनऊ। मैन ऑफ़ द मैच मंजीत यादव (19 रन, दो विकेट) की अगुवाई में धारदार गेंदबाजी के सहारे राज गार्डन ने प्रथम इंडीपेंडेंस ट्राफी में फाॅरेंसिस अकादमी को 21 रन से हराया। एनईआर स्टेडियम पर राज गार्डन निर्धारित 30 ओवर के मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 28.1 ओवर में 110 रन बनाए। मंजीत यादव ने 19, आनंद ने 18 और मनीष यादव ने 12 रन बनाए।
फाॅरेंसिस क्लब से आशीष यादव ने तीन जबकि शोभित तिवारी ने दो विकेट चटकाए। जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए फॅारेंसिस अकादमी निर्धारित 30 ओवर में 89 रन ही बना सका। आशीष तिवारी (32) व पंकज राय (19) ही दहाई का आंकड़ा पार कर सके। राज गार्डन से मनीष यादव, हिमांशु कुमार व मंजीत यादव ने दो-दो विकेट चटकाए।