सलमान खान का चर्चित रियलिटी शो बिग बॉस सीजन 13 जल्द लॉन्च होने वाला है । ऐसे में सलमान खान धीरे-धीरे शो के राज खोल रहे हैं । हाल ही में चैनल ने शो का एक नया प्रोमो रिलीज किया । इसमें सलमान बिग बॉस 13 के टि्वस्ट एंड टर्न के बारे में बता रहे हैं । सलमान ने बताया कि चार हफ्तों में ही कंटेस्टेंट फिनाले में कैसे पहुंच जाएंगे ।
इस टेढ़े टि्वस्ट के बारे में बात करते हुए सलमान ने टाइमर ग्लास के अंदर बंद नजर आ रहे हैं । इसमें वो टाइमिंग और फिनाले की बात कर रहे हैं । शो में 4 हफ्तों के बाद ही विनर ट्रॉफी के लिए असली जंग शुरू हो जाएगी । इसमें कंटेस्टेंट के विश्वास को परखा जाएगा। बता दें कि इस सीजन में सभी सेलेब्रिटीज होंगे ।
मेकर्स ने इस बार कॉमनर्स को ना लाने का फैसला किया है । ऐसे में फैंस उत्साहित हैं कि इस बार कौन-कौन से सेलेब्रिटीज आएंगे । खबरों की मानें तो टीवी एक्टर विशाल आदित्य और उनकी एक्स गर्लफ्रेंड मधुरिमा तुली को भी शो के लिए अप्रोच किया गया है। फिलहाल दोनों ‘नच बलिये 9’ का हिस्सा हैं ।
अभी तक शो के दो प्रोमो रिलीज किए जा चुके हैं । इससे पहले के प्रोमो में सलमान स्टेशन मास्टर के लुक में नजर आए थे । दूसरे प्रोमो में सलमान के साथ एक्ट्रेस सुरभि ज्योति नजर आई थीं । बता दें कि ‘बिग बॉस’ का सेट हर बार लोनावला में होता है लेकिन इस बार इसे मुंबई की फिल्म सिटी में बनाया गया है। खबरों की मानें तो इस बार शो किसी एक थीम पर आधारित नहीं होगा।
इसके साथ ही घर में सभी मशहूर हस्तियां नजर आएंगी। कुछ दिन पहले आईबी टाइम्स वेबसाइट ने अपनी रिपोर्ट में सात कंटेस्टेंट के आने की जानकारी दी थी। रिपोर्ट में दावा किया गया था कि सात हस्तियों ने बिग बॉस का कॉन्ट्रैक्ट साइन कर लिया है। इसमें मुग्धा गोडसे, सिद्धार्थ शुक्ला, चंकी पांडे, राजपाल यादव, माहिका शर्मा, देवोलीना भट्टाचार्य और आदित्य नारायण का नाम शामिल है।
देखे वीडियो-
https://www.instagram.com/p/B2HWEFQg39j/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading