टॉप न्यूज़ब्रेकिंगराजनीति

अखिलेश यादव का रामपुर दौरा रद्द, जिला प्रशासन ने नहीं दी अनुमति

लखनऊ : समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का रामपुर दौरा रद्द हो गया है। वह सांसद आजम खां के समर्थन में दो रात रामपुर में गुजाराने वाले थे। लेकिन उनका कार्यक्रम रद्द हो गया। गौरतलब है कि अखिलेश यादव सोमवार को 80 मुकदमों में घिरे सपा सांसद आजम खान के समर्थन में रामपुर कूच करने वाले थे, लेकिन रामपुर में मोहर्रम और गणेश विसर्जन के मद्देनजर धारा 144 लागू है। जिसकी वजह से अखिलेश ने अपने दौरे को रद्द करते हुए 13 और 14 सितंबर को जाने का प्लान बनाया है।

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि वहां पर मुहर्रम और गणेश विसर्जन का आयोजन हो रहा है, मैं दो दिनों के लिए अपने दौरे को रोक रहा हूं, मैं 13 और 14 सितंबर को अपने अगले कार्यक्रम के बारे में जिला प्रशासन को आवेदन भेजूंगा और मैं अपने आने के बारे में भी जानकारी दूंगा।

Related Articles

Back to top button