लखनऊ। नदीम खान (दो विकेट) की अगुवाई में सटीक गेंदबाजी से नदीम क्रिकेट अकादमी ने प्रथम इंडीपेंडेंस ट्राफी के मैच में एएस फाउंडेशन को 16 रन से हराया।
एनईआर स्टेडियम पर नदीम क्रिकेट अकादमी ने निर्धारित 30 ओवर के मैच में सन्नी सिंह (21), शिवांश निगम (18) व दीपक यादव (13) की पारियों से 21 ओवर में सभी विकेट गंवाकर 98 रन बनाए। एएस फाउंडेशन से रवि साहू ने पांच ओवर में एक मेडन के साथ 12 रन देकर चार विकेट चटकाए। जवाब में एएस फाउंडेशन लक्ष्य का पीछा करते हुए 27.2 ओवर में 82 रन ही बना सका। रोशन केसरवानी (नाबाद 14) व यश अवस्थी (12) ही टिक कर खेल सके। नदीम अकादमी से विवेक पटेल, नदीम खान व साद खान को दो-दो विकेट मिले।
कपूर इलेवन की आठ रन से रोमांचक जीत
एनईआर स्टेडियम पर नदीम क्रिकेट अकादमी ने निर्धारित 30 ओवर के मैच में सन्नी सिंह (21), शिवांश निगम (18) व दीपक यादव (13) की पारियों से 21 ओवर में सभी विकेट गंवाकर 98 रन बनाए। एएस फाउंडेशन से रवि साहू ने पांच ओवर में एक मेडन के साथ 12 रन देकर चार विकेट चटकाए। जवाब में एएस फाउंडेशन लक्ष्य का पीछा करते हुए 27.2 ओवर में 82 रन ही बना सका। रोशन केसरवानी (नाबाद 14) व यश अवस्थी (12) ही टिक कर खेल सके। नदीम अकादमी से विवेक पटेल, नदीम खान व साद खान को दो-दो विकेट मिले।
कपूर इलेवन की आठ रन से रोमांचक जीत
दूसरे मैच में कपूर इलेवन ने डैब्बल इंटरनेशनल को आठ रन से हराया। कपूर इलेवन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अंकित कपूर (23), आदिल सिद्दीकी (20) और युसूफ जमाल (17) की पारियों से निर्धारित 25 ओवर में सात विकेट गंवाकर 108 रन बनाए। डैब्बल इंटरनेशनल से आर्यन यादव ने तीन विकेट चटकाए। जवाब में डैब्बल इंटरनेशनल निर्धारित ओवर में दो विकेट गंवाकर 100 रन ही बना सका। टीम से अजय कुमार (नाबाद 50) ने अर्धशतक जड़ा लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके।