स्पोर्ट्स
मुक्केबाजी विश्व चैम्पियनशिप के प्री क्वार्टर फाइनल में पहुंचे विकास
भारतीय मुक्केबाज विकास कृष्ण यादव ने हंगरी के जोल्टान हार्क्सा को 3-0 से हराकर विश्व मुक्केबाजी चैम्पियनशिप के मिडिलवेट (75 किलोग्राम) के प्री क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया।
23 वर्षीय विकास लुसैल मल्टिपर्पज स्पोर्ट्स हॉल में हुए मुकाबले में अपने प्रतिद्वंद्वी को क्लीयर पंच लगाने के बाद आत्मविश्वास में लौट आए।
विकास अब अगले दौर में पोलैंड के तोमाश्ज जाब्लोंस्की से गुरुवार को भिड़ेंगे।
पहला सेट आराम से जीतने के बाद विकास ने दूसरे सेट में भी कोई कोर-कसर नहीं छोड़ी और आक्रामकता बनाए रखी।
मैच के बाद विकास ने कहा कि वह मुझसे थोड़ा सा लंबा था और मुझे पता था कि पहल मुझे ही करनी होगी। शुरुआत में ही बढ़त लेना जरूरी था और मुझे लगता है कि मैंने जिस अंदाज में प्रदर्शन किया, उससे मैं खुश हूं।
उन्होंने आगे कहा कि मुझे पता था कि मेरे पंच बिल्कुल सही जगह बैठेंगे और उसके बाद मैंने अपनी गतिविधि पर ध्यान केंद्रित किया। मैंने अपने प्रतिद्वंद्वी को स्थिर होने का कोई मौका नहीं दिया।