लखनऊ : लामार्टिनियर गर्ल्स कॉलेज में बुधवार को सुपर्श अवस्थी बॉस्केटबॉल अकादमी की शुरुआत हुई. यहाँ लामार्ट के अलावा राजधानी के बालक-बालिका भी सीख सकेंगे. अकादमी में 18 साल से कम उम्र के स्टूडेंट्स फ्री बॉस्केटबॉल सीख सकते हैं. पूर्व बॉस्केटबॉल खिलाड़ी सुपर्श अवस्थी की याद में उनके परिवार ने इस निशुल्क अकादमी की शुरुआत की है. अकादमी का उद्घाटन राज्य सरकार के कैबिनेट मंत्री बृजेश पाठक, लामार्टिनियर कॉलेज की प्रधानाचार्या आश्रिता दास और सुपर्ष अवस्थी के परिवारवालों ने किया.
इस दौरान स्टूडेंट्स के बीच एक फ्रेंडली मैच भी खेला गया. यहाँ अकादमी में शाम 4 से 6 बजे तक लक्ष्मण अवॉर्डी और अंतरराष्ट्रीय बॉस्केटबॉल खिलाड़ी अभिनव पुंडीर सहित अन्य कोचिंग देंगे. मंत्री बृजेश पाठक ने कहा कि सुपर्श अवस्थी ने बॉस्केटबॉल खेलने के साथ इसे जिया भी है. अकादमी में फ्री प्रशिक्षण देने के उनके परिवार की पहल काफी अच्छी है. कार्यक्रम में आभा अवस्थी, ईशा छापड़िया, मंजू शर्मा और तयैबा खातून और हर्षित राय के अलावा अन्य भी मौजूद थे.