लखनऊ। मैन ऑफ़ द मैच सुमित शर्मा (चार विकेट, नाबाद 41 रन) के हरफनमौला प्रदर्शन से आस्का इंडियंस ने प्रथम इंडीपेंडेंस सीरीज में गुरूवार को हुए लीग मैच में प्लाजा इलेवन को नौ विकेट से रौंदा।
एनईआर स्टेडियम पर प्लाजा इलेवन निर्धारित 25 ओवर के मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 16.4 ओवर में 68 रन ही बना सका। टीम से यश साहनी (25) व प्रियांशु (16) ही दहाई का आंकड़ा पार कर सके। आस्का इंडियंस से सुमित शर्मा ने पांच ओवर में 13 रन देकर चार विकेट चटकाए। मनीष डाकर को दो विकेट मिले। जवाब में आस्का इंडियंस ने लक्ष्य का पीछा करते हुए सुमित शर्मा (41 रन, 31 गेंद, 5 चौके, एक छक्का) व मनीष (17) की पारियों से 7.5 ओवर में मात्र एक विकेट गंवाकर जीत के लिए आवश्यक रनों का लक्ष्य पा लिया।
आस्का वारियर्स को मुश्ताक व ओम ने दिलाई जीत
एनईआर स्टेडियम पर प्लाजा इलेवन निर्धारित 25 ओवर के मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 16.4 ओवर में 68 रन ही बना सका। टीम से यश साहनी (25) व प्रियांशु (16) ही दहाई का आंकड़ा पार कर सके। आस्का इंडियंस से सुमित शर्मा ने पांच ओवर में 13 रन देकर चार विकेट चटकाए। मनीष डाकर को दो विकेट मिले। जवाब में आस्का इंडियंस ने लक्ष्य का पीछा करते हुए सुमित शर्मा (41 रन, 31 गेंद, 5 चौके, एक छक्का) व मनीष (17) की पारियों से 7.5 ओवर में मात्र एक विकेट गंवाकर जीत के लिए आवश्यक रनों का लक्ष्य पा लिया।
आस्का वारियर्स को मुश्ताक व ओम ने दिलाई जीत
एनईआर स्टेडियम पर ही दूसरे मैच में आस्का वारियर्स ने मैन ऑफ़ द मैच मुश्ताक अली (4 विकेट) की अगुवाई में सटीक गेंदबाजी के साथ सुमित कंजिया (नाबाद 46) की पारी से केएस इलेवन को आठ विकेट से मात दी। केएस इलेवन निर्धारित 30 ओवर के मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 24.1 ओवर में 62 रन ही बना सका। ऋषभ पाल ने सर्वाधिक 19 रन बनाए। आस्का वारियर्स से मुश्ताक अली ने 5.1 ओवर में 13 रन देकर चार और ओम कुमार ने 6 ओवर में 3 मेडन के साथ आठ रन देकर तीन विकेट चटकाए। जवाब में आस्का वारियर्स ने लक्ष्य का पीछा करते हुए सुमित कंजिया (नाबाद 46 रन, 40 गेंद, 6 चौके) की पारी से नौ ओवर में दो विकेट के नुकसान पर 63 रन बनाकर मैच जीत लिया।