स्पोर्ट्स

दक्षिण अफ्रीका के भारत दौरे का पूरा कार्यक्रम


नई दिल्ली : दक्षिण अफ्रीका के भारत दौरे की आधिकारिक शुरुआत 15 सितंबर से हो रही है। टीम इस दौरे पर तीन टी20 इंटरनैशनल और तीन टेस्ट मैच खेलेगी। इस दौरे पर वह कोई वनडे इंटरनैशनल मैच नहीं खेलेगी। अगले दो साल में लगातार दो वर्ल्ड टी20 का आयोजन होना है ऐसे में टीमें अब इस प्रारूप पर अधिक ध्यान देती नजर आ रही हैं। इन सीरीज के लिए भारतीय टीम की घोषणा भी कर दी गई है।
टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम
विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उपकप्तान), केएल राहुल, शिखर धवन, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रविंद्र जडेजा, क्रुणाल पंड्या, वॉशिंगटन सुंदर,राहुल चाहर, खलील अहमद, दीपक चाहर, नवदीप सैनी
टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम
विराट कोहली (कप्तान), मयंक अग्रवाल, रोहित शर्मा, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे (उपकप्तान), हनुमा विहारी, ऋषभ पंत ,ऋद्धिमान साहा , रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, जमप्रीत बुमराह, इशांत शर्मा, शुभमन गिल।

Related Articles

Back to top button