अपराधदिल्लीराजनीतिराज्य

चिन्मयानंद के बचाव में स्वामी ओम, बोले-‘मालिश कराना अपराध नहीं’

शाहजहांपुर में पोस्ट ग्रेजुएशन की एक छात्रा के शारीरिक शोषण के गंभीर आरोपों से घिरे पूर्व केंद्रीय गृह राज्यमंत्री स्वामी चिन्मयानंद के बचाव में स्वामी ओम कूद पड़े हैं। बिग बॉस में नजर आने वाले स्वामी ओम ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की और स्वामी चिन्मयानंद का बचाव किया। स्वामी ओम ने स्वामी चिन्मयानंद को बेगुनाह बताया है। स्वामी ओम ने चिन्मयानंद को न्याय नहीं मिलने पर आंदोलन छेड़ने की धमकी भी दी। स्वामी ओम ने आगे कहा कि मालिश कराना अपराध नहीं है, दुष्कर्म का आरोप गलत है।

स्वामी के साथ अन्याय होगा तो सरकार का विरोध करेंगे। स्वामी ओम ने कहा कि हिंदू धर्म और संतों पर ईसाईयों व सोनिया गांधी के इशारे पर हमले हो रहे हैं। उन्होंने छात्रा के आरोपो को पूरी तरह से गलत बताते हुए कहा कि ये उन्हें बदनाम करने की साजिश है। जिसे वह बर्दाश्त नहीं करेंगे।

इससे पहले शनिवार को जांच में जुटी एसआईटी ने छात्रा की मां के बयान दर्ज किए। एसआईटी ने छात्रा की मां को पुलिस लाइन स्थित कैंप कार्यालय बुलाया गया, जहां उनसे छात्रा से दुष्कर्म से लेकर संजय से दोस्ती तक पर सवाल-जवाब करते हुए उनके बयान दर्ज किए।

चार घंटे तक उनसे पूछताछ होती रही। एसआईटी ने पूछा बेटी के गायब होने के बाद आखिरी बार उससे कब बात हुई, इस पर मां ने बता दिया कि अज्ञात नंबर से बात हुई थी।

एसआईटी ने सवाल किया कि क्या बेटी ने उन्हें कभी अपने साथ होने वाली दिक्कतों दुष्कर्म या शारीरिक शोषण के बारे में बताया, इस पर उनका जवाब न में था लेकिन इतना जरूर कहा कि बेटी ने यह कहा कि जब मेरा मोबाइल आधा से एक घंटे तब बंद जाए तो समझ लेना कि बेटी मुसीबत में है।

पुलिस ने छात्रा की मां से संजय के बारे में भी मालूमात की, कि वह संजय को कब से जानती हैं और क्या वह उनके घर आता-जाता था। इसका भी जवाब उन्होंने दिया कि बेटी के साथ पढ़ने की वजह से वह उन्हें जानती थी और तीज-त्योहार में आता-जाता भी था।

Related Articles

Back to top button