लखनऊस्पोर्ट्स

अनिल व बबली तृतीय एसबीआई ग्रीन मैराथन के विजेता

लखनऊ: अनिल कुमार यादव और बबली वर्मा ने एसबीआई ग्रीन मैराथन के तीसरे संस्करण में 21 किमी. की मुख्य दौड़ जीतकर भावी पीढ़ियों के लिए पर्यावरणीय स्थिरता और बेहतर जीवन के लिए जुनून की प्रतिबद्धता दोहराते हुए पुरूष व महिला वर्ग में पहला स्थान हासिल किया। इस ग्रीन मैराथन को एसबीआई के लखनऊ सर्कल की सीजीएम सलोनी नारायण ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। दौड़ में शामिल हुए 3500 से अधिक धावकों को अभिनेता, निर्माता और उद्यमी सुनील शेट्टी और पूर्व इंटरनेशनल क्रिकेटर वेंकटेश प्रसाद, मेजर जनरल प्रवेश पुरी (जीओसी एमयूपीएसए) ने दौड़ में शामिल होकर उत्साह बढ़ाया। 1090 चौराहा, गोमती नगर का इलाका रविवार की सुबह ग्रीन मैराथन में भाग लेने वाले प्रतिभागियों से सराबोर था। आज हुई 21 किमी. की मुख्य दौड़ में पुरूष वर्ग में अनिल कुमार यादव (01ः21ः36) पहले, रवि कुमार पाल (01ः21ः39) दूसरे और पंकज सिंह (01ः26ः31) तीसरे स्थान पर रहे।
महिला वर्ग की 21 किमी. की दौड़ में बबली वर्मा (01ः53ः15) पहले, रचना जोशी (02ः09ः49) दूसरे व नूपुर (2ः13ः12) तीसरे स्थान पर रही। ग्रीन मैराथन में 10 और 5 किमी. की भी दौड़ हुई। आज सभी धावकों को स्वच्छ और हरित शहर को बढ़ावा देने के लिए जैविक टी-शर्ट दिए गए जबकि 5 किलोमीटर मैराथन मंे शामिल होने वाले धावकों के बिब्स में बीज रखे गए, ताकि मैराथन के बाद वे वृक्षारोपण कर सकें। इसके बाद अगले 6 महीनों में एसबीआई गुवाहाटी, मुंबई, बेंगलुरू, नई दिल्ली, चेन्नई, हैदराबाद, कोलकाता, तिरुवनंतपुरम, अहमदाबाद, भोपाल, पटना, जयपुर में भी ग्रीन मैराथन आयोजित करेगा। मैराथन का समापन चंडीगढ़ में होगा।

Related Articles

Back to top button