लखनऊस्पोर्ट्स

ट्विन ट्राफी टी20 काॅरपोरेट क्रिकेट में अमिताभ ने क्रिकेट बडीज को दिलाई जीत

लखनऊ। मैन ऑफ़ द मैच अमिताभ पाठक (52) के अर्धशतक की सहायता से क्रिकेट बडीज ने डे ग्लोब पार्क ट्विन ट्राफी टी20 काॅरपोरेट क्रिकेट टूर्नामेंट में एमएमटी को चार विकेट से हराया।
मल्टी एक्टिविटी स्टेडियम पर हुए मैच में एमएमटी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए प्रभजोत सिंह (40), फैजुल अब्दुल्लाह (33) और शिवेंद्र सिंह (29) की पारियों से 19.4 ओवर में 139 रन बनाए। क्रिकेट बडीज से मनीष मिश्रा व अखिलेश यादव ने तीन-तीन विकेट चटकाए। जवाब में क्रिकेट बडीज ने लक्ष्य का पीछा करते हुए अमिताभ पाठक (52 रन, 46 गेंद, दो चैके, तीन छक्के) के अर्धशतक और फखरूजमां (नाबाद 23) की पारियों से 19.1 ओवर में जीत के लिए आवश्यक रन बना लिए। क्रिकेट बडीज से शिवेंद्र सिंह ने चार ओवर में 26 रन देकर चार व शाहनवाज अहमद ने दो विकेट चटकाए।
एलीना क्लब की जीत में कामरान व अतहर चमके
सूर्या क्रिकेट मैदान पर एलीना क्लब ने मैन ऑफ़ द मैच कामरान (49) व अतहर (37) की पारियों से एलीना क्लब ने ब्लेज विलो अकादमी को 48 रन से हराया। एलीना क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कामरान (नाबाद 49 रन, 34 गेंद, 4 चैके, दो छक्के) व अतहर (37 रन, 37 गेंद, 3 चैके, एक छक्का) की पारियों से निर्धारित 20 ओवर में पांच विकेट गंवाकर 151 रन बनाए। ब्लेज विलो अकादमी से शेखर राठौड़ ने दो विकेट चटकाए। जवाब में ब्लेज विलो अकादमी गौरव वर्मा (23) व विकास (नाबाद 20) की पारियों के बावजूद निर्धारित ओवर में 6 विकेट गंवाकर 103 रन ही बना सका।
एसएसएस लीगल ने केएन इंफ्रा को सात विकेट से हराया
मल्टी एक्टिविटी मैदान पर एसएसएस लीगल ने केएन इंफ्रा को सात विकेट से हराया। केएन इंफ्रा पहले बल्लेबाजी करते हुए 15.5 ओवर में 69 रन ही बना सका। विवेक श्रीवास्तव ने सर्वाधिक 18 रन बनाए। एसएसएस लीगल से विवेक कुमार व सुनील त्यागी ने तीन-तीन जबकि सत्यभान सिंह ने दो विकेट चटकाए। जवाब में एसएसएस लीगल ने जावेद (नाबाद 42 रन, 25 गेंद, 2 चैके, चार छक्के) की पारियों से 10.1 ओवर में तीन विकेट गंवाकर जीत के लिए आवश्यक रन बना लिए।

Related Articles

Back to top button