नई दिल्ली : रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (आरपीआई) के प्रमुख एवं केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने रविवार को न्यूज एजेंसी से कहा कि हमने आगामी विधानसभा चुनाव में 10 सीटें मांगी हैं क्योंकि दलित इलाकों में हमारा बहुत बड़ा वोट शेयर है। हमें पूरा भरोसा है कि हमें कम से कम 8-9 सीटें मिलेंगी। अठावले ने कहा कि इस बार उनकी पार्टी, बीजेपी और शिवसेना मिलकर चुनाव लड़ेंगे और 288 में से 240 सीटों पर जीत हासिल करेंगे। आपको बता दें कि महाराष्ट्र में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं। 2014 में, आरपीआई ने बीजेपी के साथ 8 सीटों पर चुनाव लड़ा था। रामदास अठावले वर्तमान में बीजेपी नीत एनडीए की सरकार में केंद्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता राज्य मंत्री हैं। अठावले महाराष्ट्र से राज्यसभा सांसद हैं। महाराष्ट्र में दलित वोट बैंक पर अठावले की खासी पकड़ मानी जाती है। अठावले की मांग पर अभी बीजेपी और शिवसेना से आधिकारिक बयान आना बाकी है।