अन्तर्राष्ट्रीय

राष्ट्रपति कोविंद को ले जा रहे प्लेन में आई खराबी, 3 घंटे लेट हुई फ्लाइट

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को लेकर जा रहे एयर इंडिया वन प्लेन में आई तकनीकी खराबी आ गई। इस कारण विमान तो स्विटजरलैंड के ज्यूरिक एयरपोर्ट पर तीन घंटे रुकना पड़ा। सूत्रों ने बताया कि बोइंग 747 विमान राष्ट्रपति कोविंद को ज्यूरिख से स्लोवेनिया लेकर जाने वाला था। लेकिन तकनीकी खामी के बाद एयर इंडिया ने बोइंग 777 विमान को लंदन में तैयार रखा ताकि उसे ज्यूरिख भेजा जा सके।

हालांकि एयर इंडिया के इंजीनियरों ने ज्यूरिख में ही इस तकनीकी खामी को दूर कर लिया और कोविंद को लेकर स्लोवेनिया के लिए रवाना हो गया। राष्ट्रपति कोविंद नौ सितंबर से आइसलैंड, स्विट्जरलैंड और स्लोवेनिया की यात्रा पर हैं।

राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री समेत वीवीआईपी हस्तियों की यात्रा के लिए एयर इंडिया के विमानों का इस्तेमाल किया जाता है।

Related Articles

Back to top button