अन्तर्राष्ट्रीय

कांगो: हमले में 14 लोगों की मौत, आतंक के डर से तीन लाख लोग छोड़ चुके हैं घर

कांगो के उत्तर-पूर्वी इतूरी क्षेत्र के एक गांव में मिलिशिया के हमले में 14 लोगों की मौत हो गयी और चार लोग घायल हो गए। यह देश महीनों से हिंसा की चपेट में है। आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, जून में इस क्षेत्र में 160 लोगों की हत्या कर दी गयी और स्थानीय मिलिशिया के आतंक से तीन लाख लोग घर छोड़कर चले गए।

नगाडू गांव के एक स्थानीय नेता डिजायर मालो ने बताया, ‘14 शव मिले हैं और चार घायलों को अस्पताल ले जाया गया।’ क्षेत्रीय प्रशासक ने मृतकों की संख्या की पुष्टि करते हुए कहा कि हमें उम्मीद है कि लोगों की रक्षा के लिए सेना आवश्यक कदम उठाएगी।

Related Articles

Back to top button