अन्तर्राष्ट्रीय

जस्टिन त्रुदो ने 18 वर्ष पुराने नस्ली विवाद पर मांगी माफी, कहा- काश…

कनाडा में आम चुनाव के लिए जारी प्रचार के बीच प्रधानमंत्री जस्टिन त्रुदो की 2001 में स्कूल पार्टी के दौरान ली गई एक तस्वीर पर विवाद खड़ा हो गया है। इस तस्वीर में वह सिर पर पगड़ी पहने हैं और चेहरे व हाथ-पैरों पर काला रंग का मेकअप किया हुआ है। इसे नस्लीय बताते हुए कनाडा चुनाव में हो रही आलोचना के बीच त्रुदो ने अपनी इस तस्वीर पर बाकायदा माफी मांगी है। वर्ष 2000-2001 में ली गई यह तस्वीर एक निजी स्कूल वेस्ट प्वाइंट ग्रे एकेडमी की है जहां 18 साल पहले जस्टिन त्रुदो पढ़ाते थे।

उस वक्त स्कूल के वार्षिक समारोह की थीम ‘अरेबियन नाइट्स’ थी जिसमें त्रुदो ‘अलादीन’ के वेश में थे। अब कनाडा में चुनाव प्रचार शुरू होने से ठीक पहले टाइम पत्रिका में छपी इस तस्वीर के वायरल होते ही त्रुदो के सियासी सफर पर सवाल उठने लगे हैं। सोशल मीडिया पर उन्हें ट्रोल करते हुए उन पर नस्लभेदी और रंगभेदी होने के आरोप लगने लगे हैं। बता दें, कनाडा में त्रुदो की लिबरल पार्टी को विपक्षी एंड्रयू शीर से कड़ी चुनौती मिल रही है। ऐसे में यह तस्वीर कोढ़ में खाज साबित हो रही है।

त्रुदो ने मानी अपनी गलती
कनाडाई पीएम जस्टिन त्रुदो ने पुष्टि की है कि इस फोटो में नजर आ रहे शख्स वही हैं। उन्होंने कहा, मैं कह सकता हूं कि मैं जब युवा था तब मैंने गलती की… और काश… मैंने गलती नहीं की होती। काश… मैंने ये बात उस वक्त समझी होती, लेकिन मैंने नहीं समझी और मैं इसके लिए बहुत शर्मिंदा हूं। उनका आगे कहना था, अब मुझे समझ आता है कि मैंने जो किया, वह नस्लीय था। मुझे ऐसी गलती नहीं करनी चाहिए थी।

Related Articles

Back to top button