मंदी की मार के चलते अर्जेंटीना में तेजी से घट रही कॉन्डम और गर्भनिरोधक गोलियों की बिक्री
ब्यूनस आयर्स : दक्षिण अमेरिका के रोमांस कैपिटल कहे जाने वाले अर्जेंटीना में इन दिनों प्रेमियों द्वारा गर्भनिरोधक के इस्तेमाल में बड़ी कमी आई है। खासतौर पर कॉन्डम का इस्तेमाल तेजी से कम हुआ है। इसकी वजह कोई तकनीकी समस्या नहीं है बल्कि मंदी के चलते बढ़ी कॉन्डम की महंगाई है। अर्जेंटीना की करंसी पेसो के डॉलर के मुकाबले लगातार कमजोर होने और महंगाई में जबरदस्त उछाल के चलते यह स्थिति पैदा हुई है। फार्मासिस्ट्स का कहना है कि अर्जेंटीना में कॉन्डम और बर्थ कंट्रोल की दवाओं की मांग में तेजी से कमी आई है। दक्षिण अमेरिका की दूसरी सबसे बड़ी इकॉनमी कहे जाने वाले अर्जेंटीना में 2.6 पर्सेंट की गिरावट होने का अनुमान है। इसके अलावा महंगाई 50 फीसदी तक बढ़ सकती है।
2018 की शुरुआत से ही डॉलर के मुकाबले पेसो में दो तिहाई तक की गिरावट आई है। इससे आयात और उपभोग में कमी आई है। इंडस्ट्री के सूत्रों का कहना है कि इस साल की शुरुआत से ही 2018 के मुकाबले कॉन्डम की सेल में 8 फीसदी की गिरावट आई है। अगले कुछ महीनों में यह गिरावट एक चौथाई तक हो सकती है। कॉन्डम ब्रैंड के प्रेजिडेंट फेलिपे कोपेलोविज ने कहा, ज्यादातर कॉन्डम्स या फिर उन्हें बनाने के लिए जरूरी सामग्री का आयात किया जाता है। इसलिए करंसी के कमजोर होने से इसकी कीमतों पर सीधा असर पड़ा है। इस साल की शुरुआत से ही अब तक कॉन्डम की कीमतों में 36 पर्सेंट तक का इजाफा हुआ है। यही नहीं गर्भनिरोधक गोलियों की बिक्री में भी इस साल 6 पर्सेंट की कमी आई है।