अन्तर्राष्ट्रीय

ईरान ने स्ट्रेट ऑफ होर्मुज में जब्त किए ब्रिटिश तेल टैंकर को किया रिहा

तेहरान । ईरान ने आखिरकार दो महीने बाद ब्रिटिश तेल के टैंकरों को छोड़ने का एलान कर दिया है। ईरान सरकार के प्रवक्ता अली रबेई ने सोमवार को कहा कि एक ब्रिटिश ध्वज वाले तेल टैंकर को खाड़ी में जब्त किए जाने के दो महीने से अधिक समय बाद स्‍वतंत्र करने का निर्णय लिया गया है।

अली ने बताया कि कानूनी प्रक्रिया समाप्त हो गई है और इस आधार पर कि तेल टैंकर को मुक्त करने की शर्तें पूरी हो गई हैं, इसे आगे जाने के लिए छोड़ा जा रहा है। यह घोषणा एक प्रेस कॉन्‍फ्रेंस के दौरान ईरान सरकार के प्रवक्‍ता द्वारा की गई।

ईरान ने 18 जुलाई को स्ट्रेट ऑफ होर्मुज में ब्रिटिश ऑयल टैंकर स्टेना इम्पेरो को कब्जा में ले लिया था। इसके बाद ब्रिटेन और ईरान के बीच तनाव काफी बढ़ गया था। इधर, अमेरिका ने भी ईरान को परिणाम भुगतने की चेतावनी दी थी। इस जहाज पर 23 क्रू मेंबर में से 18 भारतीय थे। 15 अगस्त को भी तेल टैंकर पर सवार एक भारतीय कैप्टन समेत चार क्रू मेंबर्स को रिहा किया गया था।

Related Articles

Back to top button