ऑटोमोबाइल

सिर्फ 2.50 लाख में Swift Dzire खरीदने का मौका, जल्दी करे

अगर आपका बजट एक नई कार खरीदने का नहीं हैं और आप किसी सेकंड हैंड कार की तलाश में हैं। तो यहां हम आपके लिए बेहद कम बजट में मारुति की स्विफ्ट और वैगन-आर लेकर आये हैं। आइये जानते हैं इनकी पूरी जानकारी…

98,000 रुपये में CNG वैगन-आर
Olx पर थोड़ी मेहनत करने पर कई अच्छे मॉडल मिल जाते हैं । यहां पर एक मारुति सुजुकी की CNG वैगन-आर बिक रही है। जिसकी डिमांड कुल 98,000 रुपये रखी है। यह 2008 का मॉडल है जो 71,500 किलोमीटर चली है, यह दिल्ली नंबर की कार है ओवरआल गाड़ी साफ लग रही है । अगर आप इस गाड़ी को खरीदने का मन बना रहे हैं तो उससे पहले गाड़ी को ठीक प्रकार से चेक करने और पूरी जानकारी प्राप्त करने के बाद ही डील फाइनल करें।

2.50 लाख रुपये में स्विफ्ट डिजायर
Olx पर ही इस समय मारुति सुजुकी की स्विफ्ट खरीदने का बढ़िया मौका मिल रहा है। साल 2011 मॉडल की स्विफ्ट डिजायर की डिमांड यहां पर 2.50 लाख रुपये रखी है। यह गाड़ी कुल 56,200 km तक चली है। सफेद रंग में यह मॉडल काफी साफ-सुथरा सा है। आपको बता दें कि यह डिजायर का पेट्रोल मॉडल होगा। अगर आप इस गाड़ी को खरीदने का मन बना रहे हैं तो उससे पहले कार को ठीक प्रकार से चेक करें और जब पूरी तस्सली हो जाए तो आगे की डील फाइनल करें।

इन बातों का रखें ध्यान
सेकंड हैंड कार खरीदते समय अपने साथ एक मैकेनिक को अवश्य लेकर जाएं। कार को अंदर और बाहर दोनों तरफ से अच्छे से चेक करना होगा। कार के सभी पार्ट्स बॉडी, पेंटिंग, इंजन, दरवाजे, डिग्गी, हुड, लाइट, शीशे इत्यादि को बारीकी से जॉच लें। कार की सर्विस हिस्ट्री, कार मालिक से लेकर देखें। जिससे आपको पता चल जाएगा कि कार की सर्विसिंग और मेंटेनेंस कब-कब हुई है और कब कोई बड़ी खराबी कार में हुई। इतना ही नहीं सर्विस हिस्ट्री से यह भी पता चल जाएगा कि इंजन ऑयल सही समय पर बदलवाया जा रहा है या नहीं। इसके अलावा गाड़ी को चलाकर भी देखें।कार को खरीदते वक्त कार मालिक से उसकी एनओसी जरूर ले लें साथ ही ध्यान रखे कि कार पर कोई लोन तो नहीं चल रहा है। अगर कार को लोन लेकर कार खरीदा गया है तो आपको उस व्यक्ति से ‘नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट’ लेना जरूरी है। यह सर्टिफिकेट इस बात का प्रमाण होगा कि उसने लोन की सारी रकम चुका दी है।

Related Articles

Back to top button