नवरात्रि में ना करें ऐसी गलतियां, वरना माँ दुर्गा हो जायेंगी रूष्ट
मां दुर्गा प्रमुख देवी हैं। मां के नौ रूपों की आराधना और उपासना के लिए नवरात्रि का पर्व बड़े ही धूम धाम से मनाया जाता है। इन दिनों में नौ दिनों तक व्रत रखने का विधान है। अगर आप भी व्रत रखते है तो इन बातों का विशेष ध्यान दे।
व्रत रखने वालों को इन दिनों में दाढ़ी-मूंछ और बाल नहीं कटवाने चाहिए। व्रत के दौरान नाखून भी नहीं काटने चाहिए।
घर में कलश स्थापना, अखंड ज्योति जला रखी है या माता की चौकी का आयोजन कर रहे हैं तो घर को खाली छोड़कर नहीं जाना चाहिए। नवरात्रि में खाने में प्याज, लहसुन और नॉन वेज नहीं लेना चाहिए।
नवरात्रि में व्रत रखने वालों को काले कपड़े धारण नहीं करने चाहिए। नवरात्रि व्रत के दिनों में दिन में नहीं सोना चाहिए।
नवरात्रि के व्रत में नौ दिनों तक खाने में अनाज और नमक का सेवन नहीं करना चाहिए। व्रत में कुट्टू का आटा, समारी के चावल, सिंघाड़े का आटा, साबूदाना, सेंधा नमक, फल, आलू, मेवे, मूंगफली लेने चाहिए।