जीवनशैली

छुट्टी के दिन अपने बच्चो के लिए बनाएं मशरूर बिरयानी

लंच में बनाएं स्पेशल मशरूम बिरयानी। झटपट तैयार होने वाली ये डिश बच्चों से लेकर बड़ों तक हर किसी को आएगी पसंद।

कितने लोगों के लिए : 2

सामग्री :

350 ग्रा. मशरूम, 1 किलो बासमती चावल, 150 ग्रा. ब्राउन प्याज, 300 ग्रा. देसी घी, 5 ग्रा. दालचीनी, 5 ग्रा. इलायची, 5 ग्रा. शाही जीरा, 5 ग्रा. शाही जीरा, 5 ग्रा. पीला मिर्च पाउडर, 5 ग्रा. लाल मिर्च पाउडर, 250 ग्रा. दही, 10 ग्रा. मिंट, 10 ग्रा. बारीक कटा हुआ हरा धनिया, 25 मिली. नींबू का रस, 25 ग्रा. अदरक-लहसुन का पेस्ट, 20 ग्रा. कटी हरी मिर्च, 1 ग्रा. केसर

विधि :

हांडी में तेल गर्म कर शाही जीरा, दालचीनी और इलायची पाउडर डाल कर चलाएं। मशरूम, दही और अदरक-लहसुन का पेस्ट डाल कर चलाएं। पीला और लाल मिर्च पाउडर, धनिया, मिंट की पत्तियां, स्वादानुसार नमक, कटी हुई हरी मिर्च और थोड़ा पानी डालें।
चावल से 4 गुना ज़्यादा पानी गर्म करें। अब उसमें दालचीनी पाउडर, इलायची पाउडर, हलका सा नमक और चावल डाल कर पकने दें।
पैन की तली पर मशरूम का झोल बिछाएं। उस पर चावल की डबल लेयर रखें और कटी हुई हरी मिर्च, कटा हुआ धनिया और मिंट की पत्तियां डालें।
हांडी को सिल्वर फॉइल से अच्छी तरह ढक दें। 15 मिनट तक पकने दें।
मशरूम बिरयानी को रायते और मिर्च के सालन के साथ सर्व करें।

Related Articles

Back to top button