अन्तर्राष्ट्रीय

इमरान पाक की आर्थिक स्थिति पर बोले- मेरी जगह कोई और होता तो अब तक हार्ट अटैक आ जाता

न्यूयॉर्क । पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान इस समय कितने दबाव में हैं इसका अंदाजा उनके बयान से लगाया जा सकता है। उन्होंने मंगलवार को काउंसिल आन फॉरेन अफेयर्स (CFR) के संबोधन के दौरान कहा कि इतनी दिक्कतें हैं कि उनकी जगह अगर कोई और होता तो उसे हार्ट अटैक हो गया होता। इमरान ने ये बात हल्के-फुल्के अंदाज में कही। लेकिन उनके बयान से साफ हो गया वे इस समय काफी दबाव में हैं। पाकिस्तानी मीडिया के अनुसार इमरान खान ने यह बात अपने देश की वर्तमान आर्थिक स्थिति पर चर्चा करते हुए कही।

कई मोर्चों पर चुनौतियों का सामना कर रहा पाकिस्तान

इमरान ने इस दौरान कहा कि पाकिस्तान कई मोर्चों पर चुनौतियों का सामना कर रहा है। इसमें अर्थव्यवस्था की खराब स्थिति भारत, अफगानिस्तान और अन्य पड़ोसी देशों के साथ संबंध प्रमुख चुनौतियां हैं। उन्होंने इस दौरान यह भी कहा, ‘आपको पता है 13 महीने पहले ही पाकिस्तान में बनी सरकार देश की सबसे बड़ा आर्थिक संकट से निपटने की कोशिश कर रही थी, तभी पड़ोसी देश अफगानिस्तान और भारत के साथ संबंध खराब हो गए।

समर्थन के लिए चीन की तारीफ

इसके बाद इमरान ने कहा, ‘अगर आप मेरी जगह होते तो क्या करते? अब-तक आपको हार्ट अटैक आ जाता। इमरान ने इस दौरान समर्थन के लिए चीन की तारीफ की। उन्होंने कहा कि अगर उनके पास का चीनी मॉडल की तरह देश चलाने को मिलता तो वे अब-तक लाखों लोगों को गरीबी से बाहर निकाल दिए होते।

काश मैं भी अपने देश में ऐसा कर पाता

उन्होंने यह भी कहा, ‘यही नहीं जिस तरह से उन्होंने भ्रष्टाचार से निपटा है, दुर्भाग्य से मैं पाकिस्तान में ऐसा नहीं कर सकता। चीन में पिछले पांच वर्षों में चार सौ पचास मंत्री स्तर के लोगों को भ्रष्टाचार के आरोप में जेल में डाल दिया गया है। मेरा मतलब है भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने के लिए काश मैं भी अपने देश में ऐसा कर पाता।’

Related Articles

Back to top button