मनोरंजनवीडियो

फिल्म ‘लाल कप्तान’ का ट्रेलर हुआ रिलीज़, खतरनाक लुक में नज़र आ रहे सैफ

मुंबई: सैफ अली खान की फिल्म लाल कप्तान धमाकेदार ट्रेलर रिलीज किया गया है. सैफ की इस फिल्म का ट्रेलर काफी खौफनाक और रोंगटे खड़े कर देने वाला है. लाल कप्तान के ट्रेलर में सैफ अली खान काफी डरावने और दमदार लुक में दिखाई दे रहे हैं. फिल्म में सैफ का किरदार देख आपकी भी रूह कांप जाएगी. इससे पहले सोमवार को लाल कप्तान का नया पोस्टर रिलीज हुआ था.

उल्लेखनीय है कि आनंद एल रॉय के प्रोडक्शन में बन रही फिल्म लाल कप्तान पहले 6 सितंबर को रिलीज की जा रही थी, किन्तु अब सैफ की लाल कप्तान 18 अक्टूबर को रिलीज़ होने जा रही है. सैफ अली खान की फिल्म लाल कप्तान का फर्स्ट ट्रेलर रिलीज हो चुका है. लाल कप्तान के इस ट्रेलर को चैप्टर 1 कहा गया है, जिसका नाम दिया गया है- द हंट … यानि शिकार . लाल कप्तान के चैप्टर 1 ट्रेलर वन में सैफ बेहद भयंकर लुक में नजर आ रहे हैं.

ट्रेलर में सैफ सिर्फ लोगों का शिकार करते नज़र आ रहे हैं. इसके अलावा तक़रीबन 1 मिनट 22 सेकेंड के इस द हंट चैप्टर वन के वीडियो में भरे दमदार डायलॉग्स आपको झकझोर कर रख देंगे. लाल कप्तान ट्रेलर के शुरु में ही सैफ अली खान का दमदार डायलॉग आपको हिलाकर रख देगा. उनका डायलॉग- आदमी के पैदा होते ही काल अपने भैंसे पे बैठ कर चल पड़ता है उसे वापिस लिवाड़ें … आदमी की जिंदगी उतनी, जितना समय लगा उस भैसे को लगा उस तक पहुंचने में … लाल कप्तान के ट्रेलर में सैफ अली खान को बेहद हिंसक दिखाया गया है.

dekhe video-

Trailer - Chapter One - The Hunt | Laal Kaptaan – 18th October 2019 | Saif Ali Khan | Aanand L Rai

Related Articles

Back to top button