लखनऊस्पोर्ट्स

लखनऊ को मिली मास्टर्स नेशनल एक्वेटिक चैंपियनशिप की मेजबानी

लखनऊ। यूपी अगले माह होने वाली 16वीं मास्टर्स नेशनल एक्वेटिक चैंपियनशिप की मेजबानी करेगा। पहली बार यूपी में हो रही इस चैंपियनशिप के मुकाबले 18 से 20 अक्टूबर तक लखनऊ में होंगे। इस चैंपियनशिप में 1500 खिलाड़ियों के भाग लेने की संभावना है जो 25 साल से लेकर 80 साल तक के 12 आयु वर्गो में भाग लेंगे।
18 से 20 अक्टूबर तक आयोजन
स्विमिंग फेडरेशन ऑफ़ इंडिया के तत्वावधान में यूपी स्वीमिंग एसोसिएशन द्वारा आयोजित इस चैंपियनशिप के बारे में यूपी एसोसिएशन के सचिव रविन कपूर ने बताया कि चूंकि यह बड़ी चैंपियनशिप है जिसके चलते तैराकी के मुकाबले भारतीय खेल प्राधिकरण क्षेत्रीय केंद्र, सरोजनीनगर के स्विमिंग पूल में होंगे जबकि डाइविंग के मुकाबलों का आयोजन केडी सिंह बाबू स्टेडियम के तरणताल में होगा।
उन्होंने बताया कि चैंपियनशिप में 25-29, 35-39, 40-44, 45-49, 50-54, 55-59, 60-64, 65-69, 70-74, 75-79 और 80 साल से ऊपर के आयु वर्गा में पुरूष व महिला वर्गों में भाग लेंगे। चैंपियनशिप में तैराकी के 11 व्यक्तिगत और दो रिले इवेंट होंगे जबकि डाइविंग में तीन इवेंट होंगे। इस चैंपियनशिप के लिए प्रविष्टि भेजने की अंतिम तारीख 5 अक्टूबर है। अधिक जानकारी के लिए यूपी स्वीमिंग एसोसिएशन के सचिव रविन कपूर (मोबाइल नः 9415561093) से सम्पर्क कर सकते हैं।

Related Articles

Back to top button