सरकारी नौकरी का शानदार मौका, LIC में 8000 पदों पर भर्तियां…
सरकारी संस्था जीवन बीमा निगम (LIC) में नौकरी पाने का सुनहरा मौका है। यहां हजारों पदों पर बंपर भर्तियां होने जा रही हैं। ये असिस्टेंट के कुल आठ हजार पद हैं। इसके लिए आवेदन की प्रक्रिया भी जारी है। अगर आप ये नौकरी पाना चाहते हैं, तो आगे दी गई लिंक से आवेदन कर सकते हैं।
आवेदन शुल्क
जनरल / ओबीसी / ईडब्ल्यूएस के लिए- 510 रुपये
एससी / एसटी / दिव्यांगों के लिए- 85 रुपये
शुल्क का भुगतान
उम्मीदवार परीक्षा शुल्क का भुगतान क्रेडिट कार्ड / डेबिट कार्ड / नेट बैंकिंग के माध्यम से कर सकते हैं।
ऐसे करें आवेदन
इच्छुक उम्मीदवार एलआईसी की आधिकारिक वेबसाइट www.licindia.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की प्रक्रिया 17 सितंबर 2019 से जारी है।
चयन प्रक्रिया
चयन प्रारंभिक ऑनलाइन परीक्षा और मुख्य ऑनलाइन परीक्षा पर आधारित होगा।
नौकरी का स्थान:
इन पदों पर उम्मीदवार की भर्तियां मध्य प्रदेश, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, चंडीगढ़, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, तमिलनाडू, केरल, छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, असम, मिजोरम, नागालैंड, अरुणाचल प्रदेश, त्रिपुरा, मेघालय, मणिपुर, अंडमान और निकोबार, बिहार, झारखंड, ओडिशा, दिल्ली, राजस्थान, जम्मू और कश्मीर, पंजाब, पुड्डुचेरी, लक्ष्यद्वीप, अरूणाचल प्रदेश और कर्नाटक में होगी।
महत्वपूर्ण तिथियां
ऑनलाइन आवेदन पत्र जमा करने की तिथि शुरू – 17 सितंबर 2019
ऑनलाइन आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि – 01 अक्तूबर 2019
शुल्क के भुगतान की अंतिम तिथि – 01 अक्तूबर 2019
ऑनलाइन परीक्षा की तिथियां – 21 और 22 अक्तूबर 2019
शैक्षिक योग्यता
मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / कॉलेज से किसी भी संकाय में स्नातक होना जरूरी।
आयु सीमा (01.09.2019 तक)
उम्मीदवार के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 30 वर्ष निर्धारित की गई है।