अमेरिका सऊदी अरब में करने जा रहा है सैनिकों और मिसाइल की तैनाती, जानें क्यों ?
वॉशिंगटन : सऊदी अरब (Saudi Arabia) में तेल निर्यात करने वाली कंपनी अरामको (ARAMCO) पर हुए हमले ने पूरे विश्व की आर्थिक स्थिति को हिलाकर रख दिया था, जिसके बाद कई देशों ने अपनी टीम सऊदी अरब भेजकर यहां जांच के बाद कुछ महत्वपूर्ण तथ्य जुटाने की कोशिश की और सैन्य सुरक्षा भी दी.
बयान के अनुसार, यह कदम महत्वपूर्ण सैन्य और नागरिक बुनियादी ढांचे के लिए देश की एयर और मिसाइल रक्षा में वृद्धि करेगा. एस्पर ने कहा कि उन्होंने दो और पैट्रियट बैटरी और एक टर्मिनल हाई एल्टीट्यूड एरिया डिफेंस सिस्टम (टीएचएएडी) सहित अतिरिक्त अमेरिकी सेनाओं को तैनात करने की मंजूरी दे दी है.
पेंटागन प्रमुख की घोषणा अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा खाड़ी में और अधिक अमेरिकी सेना भेजने को मंजूरी देने के एक सप्ताह बाद सामने आई है.
वॉशिंगटन ने इस महीने की शुरुआत में पूर्वी सऊदी अरब में तेल उत्पादन संयंत्रों पर ड्रोन हमलों के लिए ईरान को जिम्मेदार ठहराया था, हालांकि ईरान ने इन आरोपों को सिरे से नकार दिया.