गर्ल्स गैंग के साथ सुहाना खान की नई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल
![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2019/09/Untitled-30-copy-17.png)
मुम्बई : सुपरस्टार शाहरुख खान की बेटी सुहाना इन दिनों न्यू यॉर्क में रहकर अपनी पढ़ाई पूरी कर रही हैं। वैसे, सुहाना उन स्टार किड्स में से एक हैं, जिसने भले अब तक बॉलिवुड में एंट्री न मारी हो, लेकिन खबरों में अक्सर छाई रहती हैं। सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरों की वजह से अक्सर सुर्खियों में रहती हैं सुहाना और इस बार भी चर्चा की वजह यही है। हाल ही में सुहाना की नई तस्वीरें इंटरनेट पर वायरल हो रही हैं, जिसमें वह अपनी गर्ल्स गैंग के साथ मस्ती करती दिख रही हैं। इन सनकिस्ड तस्वीरों में सुहाना काफी फ्रेश दिख रही हैं। वह वाइट टैंक टॉप काफी कूल दिख रही है। यह हेयरस्टाइल और पेंडेंट उनपर काफी फब रहा है।
उम्मीद जताई जा रही है कि सुहाना जल्द बॉलिवुड में एंट्री मार सकती हैं, हालांकि इससे पहले वह अपनी ऐक्टिंग की पढ़ाई पूरी कर लेना चाहती हैं। कहा जा रहा है कि न्यू यॉर्क यूनिवर्सिटी में खुद को इस टैलंट में माहिर करने के साथ-साथ वह अपने पापा शाहरुख की फिल्में भी खूब जमकर देख रही हैं ताकि ऐक्टिंग की बारीकियों को सीख सकें। पापा शाहरुख कह चुके हैं कि वह अपनी पढ़ाई खत्म करने के बाद बॉलिवुड में एंट्री मार सकती हैं।