ब्रेकिंगलखनऊ

तालाब में तब्दील हुआ आरटीओ कार्यालय

लखनऊ : पानी निकासी की लापरवाह व्यवस्था ट्रांसपोर्ट नगर आरटीओ कार्यालय को तालाब बना रही है। जलभराव से निजात के लिए खर्च किया गया लाखों रुपये का बजट पानी-पानी हो गया है। राजधानी में दो दिनों से हो रही मूसलाधार बारिश ने ट्रांसपोर्ट नगर आरटीओ कार्यालय परिसर को तालाब में तब्दील कर दिया। मूसलाधार बारिश ने पूरे आरटीओ कार्यालय परिसर को अपने आगोश में ले लिया है। बता दें कि इस प्रकार के जलभराव और बरसाती पानी की समुचित निकासी के लिए एक साल पहले ही तकरीबन 35 लाख रूपये की लागत से समाज कल्याण विभाग की टीम ने पूरे परिसर का फिर से निर्माण कार्य कराया था। निर्माण कार्य को अभी कुछ ही समय बीता कि इस साल की बरसात में ही लाखों रुपये की लागत से बनाया गया आरटीओ परिसर फिर से जलमग्न सा हो गया। नतीजतन, शुक्रवार को जिन डीएल आवेदकों को फोटो बॉयोमीट्रिक के लिए बुलाया गया था, परिसर में चारों तरफ जलभराव होने के चलते उन्हें सारथी भवन तक पहुंचने में नाको चने चबाने पड़ गये। यही नहीं इसका खामियाजा आरटीओ कर्मियों को भी पड़ा, उसमें भी सबसे ज्यादा दिक्कत तो महिला कर्मियों को हुई।

हालांकि अधिकारियों के पास सरकारी वाहन होने का पूरा लाभ उन्हें मिलता दिखा। गौर हो कि ऐसा पहली बार नहीं हुआ है कि आरटीओ परिसर में जलभराव हुआ है। अभी हाल ही में जब पूरी रात तेज बारिश हुई थी तो उस समय बारिश का पानी बाहरी परिसर के साथ-साथ अंदर कार्यालय तक में घुस गया था। वहीं इसकी जानकारी देर रात जैसे ही आरटीओ व एआरटीओ को मिली थी वो भागे-भागे कार्यालय पहुंचे और वहां सेल्फ और जहां-तहां रखी अहम फाइलों व दस्तावेजों को हटाकर सुरक्षित स्थान पर रखा।

Related Articles

Back to top button