पाना चाहते हैं मां दुर्गा का आशीर्वाद तो इन रंगों के कपड़े पहनकर करें पूजा…
नौ दिनों तक चारों दिशाओं में इन्द्रधनुषी परिधान मनमोहक से होते हैं । नौ दिनों तक माता दुर्गा के 9 अलग अलग रूपों की आराधना की जाती हैं, यहां तक नवरात्रि में होने वाले विशेष गरबा नृत्य में भी माता के भक्त 9 दिनों तक हर दिन अलग परिधान पहनते है । ऐसा कहा जाता कि नवरात्र के नौ दिनों तक माता को प्रिय लगने वाले नौं रंगों को पहन कर माता की आराधना करने से माता अति प्रसन्न हो जाती हैं । जाने नौ दिनों तक कौन से रंग पहन कर देवी माँ की आराधना करने से लाभ मिलता है……
1. पहले दिन – बुधवार को लाल या हरे रंग के कपड़े पहनकर माता की पूजा करें ।
2. दूसरे दिन – गुरुवार को पीला या सुनहरे रंग के कपड़े पहनकर माता की पूजा करें ।
3. तीसरे दिन – शुक्रवार को सफेद या गुलाबी रंग के कपड़े पहनकर माता की पूजा करें ।
4. चौथे दिन – शनिवार को आसमानी या जामुनी रंग के कपड़े पहनकर माता की पूजा करें ।
5. पांचवें दिन – रविवार को नारंगी रंग के कपड़े पहनकर माता की पूजा करें ।
6. छठवें दिन – सोमवार को नीला या क्रीम रंग के कपड़े पहनकर माता की पूजा करें ।
7. सातवें दिन – मंगलवार को लाल या सफेद रंग के कपड़े पहनकर माता की पूजा करें ।
8. आठवें दिन – बुधवार को हल्का हरा या पीले रंग के कपड़े पहनकर माता की पूजा करें ।
9. नौंवें दिन – गुरुवार को पीला या लाल रंग के कपड़े पहनकर माता की पूजा करें ।