Maruti Suzuki ने भारत में लॉन्च की मिनी SUV, कीमत मात्र 3.69 लाख रुपये, जानिए फीचर्स
नई दिल्ली : देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) ने मिनी एसयूवी एस-प्रेसो (Maruti S-Presso) को सोमवार को इंडियन मार्केट में लॉन्च कर दिया है. मारुति ने नई कार की शुरुआती कीमत 3.69 लाख रुपये रखी है. इसके टॉप वेरिएंट का दिल्ली में एक्सशोरूम प्राइज 4.91 लाख रुपये है. कंपनी ने कहा कि फिलहाल यह कार सिर्फ पेट्रोल वेरिएंट में ही मिलेगी. कंपनी की तरफ से उन सभी खबरों को खारिज कर दिया गया जिनमें कहा जा रहा था कि एस-प्रेसो का सीएनजी वेरिएंट भी आएगा.
सीएनजी वेरिएंट की कोई प्लानिंग नहीं
लॉन्चिंग इवेंट के दौरान मारुति की तरफ से से बताया गया कि सीएनजी वेरिएंट की अभी कोई प्लानिंग नहीं है. कंपनी ने इस कार के लिए 640 करोड़ रुपये का इन्वेस्टमेंट किया है. कार में 1.0 लीटर का पेट्रोल इंजन है. साथ ही यह एमिशन स्टैंडर्ड BS VI पर बेस्ड कार है. इस कार को दुनियाभर में निर्यात किया जाएगा. मारुति सुजुकी के एमडी केनाचि आयुकोवा ने कहा हमारे इंजीनियर और डिजाइनर ने मिनी एसयूवी को आज के ग्राहकों की जरूरत में ध्यान में रखकर तैयार किया है.
उन्होंने बताया कि कार का एक्सटीरियर काफी आकर्षक और इसका इंटीरियर भी बेहद सुंदर है. मिनी एसयूवी एस-प्रेसो का डिजाइन और डेवलप सुजुकी के ग्लोबल डेवलपमेंट प्रोसेस से होकर गुजरा है. उन्होंने बताया कि कार के शीर्ष 10 सेफ्टी फीचर्स एस-प्रेसो को सबसे ज्यादा सुरक्षित कारों की श्रेणी में लाते हैं.