अन्तर्राष्ट्रीय

यह मिसाइल सिर्फ 30 मिनट में मचा सकती है अमेरिका में तबाही

चीन ने मंगलवार को धरती की सबसे शक्तिशाली मानी जाने वाली मिसाइल डीएफ-41 को लॉन्च किया है। इस अंतर-महाद्वीपीय मिसाइल की रेंज 15 हजार किलोमीटर तक है, जो अब तक मौजूद मिसाइलों में सबसे ज्यादा है। यह महज 30 मिनट में अमेरिका को अपना निशाना बना सकती है। सेंटर फॉर स्ट्रेटेजिक एंड इंटरनेशनल स्टडीज के मिसाइल डिफेंस प्रोजेक्ट के मुताबिक इस परमाणु मिसाइल के जरिए एक साथ 10 अलग—अलग निशाने लगाए जा सकते हैं। चीन में कम्युनिस्ट शासन की 70वीं वर्षगांठ के मौके पर मंगलवार को नेशनल डे परेड के मौके पर इसे पेश किया गया। 1949 में चीनी गणराज्य की स्थापना हुई थी। इसी कार्यक्रम में डीएफ—41 मिसाइल के साथ कई नए सैन्य उपकरण भी पेश किए गए।

ध्वनि से भी तेज दौड़ने वाले ड्रोन
नेशनल डे परेड में चीन ने पारंपरिक ड्रोन के अलावा पानी के भीतर काम करने वाले वाहन और बेहद तेज माने जाने वाले ड्रोन डीआर-8 को भी दिखाया गया। माना जा रहा है कि यह ड्रोन ध्वनि से भी पांच गुना तेज गति से दौड़ सकेगा। चीन के पास दुनिया की सबसे बड़ी सेना है। यही नहीं उसके पास तीसरी सबसे बड़ी वायुसेना भी है।

परेड में किया शक्ति परीक्षण
चीन ने इस मौके पर दुनिया के सामने शक्ति परीक्षण भी किया। परेड में करीब 15 हजार जवानों ने अपने अनुशासन का परिचय दिया। करीब 160 हेलीकॉप्टर भी परेड में शामिल किए गए। हेलीकॉप्टर के जरिए आसमान में चीनी झंडे को लहराया गया। पूरे कार्यक्रम में एक लाख से ज्यादा कलाकारों ने हिस्सा लिया। इसके अलावा भारी-भरकम टैंक और अन्य भारी हथियारों को भी पेश किया गया।

राष्ट्रपति बोले, हमें कोई नहीं रोक सकता
चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने तियानमेन चौक से अपने उद्घाटन भाषण में कहा कि कोई भी व्यक्ति चीनी नागरिकों को जबरदस्ती रोक नहीं सकता और चीन तेजी से आगे बढ़ रहा है। चीन के सर्वोच्च नेता के रूप में चौथी बार जिनपिंग इस परेड का प्रतिनिधित्व कर रहे थे।

Related Articles

Back to top button