अन्तर्राष्ट्रीय

ब्रिटिश पीएम बोरिस जॉनसन पर यौन शोषण के आरोप, PMO का किया इनकार

ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन के कार्यालय ने उन आरोपों को खारिज कर दिया कि उन्होंने 20 साल पहले दो महिलाओं का यौन उत्पीड़न किया था। पत्रकार शार्लोट एडवर्डस ने संडे टाइम्स अखबार के लिए एक लेख में कहा है कि जॉनसन ने पार्टी के दौरान एक महिला को आपत्तिजनक रूप से छुआ था।

उनके मुताबिक, रात्रिभोज के बाद उन्होंने एक अन्य महिला के साथ भी ऐसा ही बर्ताव किया। उस महिला का भी यही कहना है कि जॉनसन ने उन्हें अनुचित तरीके से छुआ। एडवर्डस ने कहा कि वह उस समय एक मैगजीन का संपादन कर रही थीं और उस पार्टी का आयोजन उसी मैगजीन ने किया था।

उस समय जॉनसन लंदन के मेयर थे। वहीं प्रधानमंत्री कार्यालय ने रविवार देर रात बयान जारी कर आरोपों को असत्य करार दिया। जबकि एडवर्डस अपनी बात पर कायम रहीं और ट्वीट कर कहा, यदि प्रधानमंत्री को घटना ठीक से याद नहीं है तो उनकी तुलना में मेरी याददाश्त बेहतर है। बता दें कि, ये आरोप ऐसे समय सामने आए हैं जब जॉनसन की कंजर्वेटिव पार्टी का सालाना सम्मेलन हो रहा है और सरकार 31 अक्टूबर को होने वाले ब्रेग्जिट की तैयारी में जुटी है।

Related Articles

Back to top button