ज्ञान भंडार
कालाबाजारी के आरोप में उत्कृष्ट खिलाड़ी को जेल, खाद्य निरीक्षक पर कार्रवाई
रायपुर. मिट्टी तेल की कालाबाजारी के आरोप में जेल भेजी गईं बागबहरा की खाद्य निरीक्षक रीना साहू काे खेल के क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन के लिए राजीव पांडे और गुंडाधूर सम्मान से सम्मानित किया जा चुका है। जूडो में शानदार प्रदर्शन के आधार पर शासन की ओर से रीना को उत्कृष्ट खिलाड़ी भी घोषित किया गया था, जिसके आधार पर नौकरी मिली थी। रीना ने 2001 में पंजाब में आयोजित 31वें नेशनल गेम्स में रजत और 2007 में असम में आयोजित 33वें नेशनल गेम्स में कांस्य पदक जीता था।
इसी आधार पर उन्हें खेल के सर्वोच्च सम्मान राजीव पांडे पुरस्कार से सम्मानित किया गया था। 2006 में गुंडाधुर सम्मान भी मिला था। आरोप सही पाए जाने पर रीना से उत्कृष्ट खिलाड़ी का सम्मान छिन सकता है। अगर ऐसा हुआ तो यह राज्य का पहला मामला ही होगा। खाद्य निरीक्षक बनने से पहले रीना पुलिस विभाग में हवलदार थीं।
2009 में बने उत्कृष्ट खिलाड़ी के नियम
राज्य शासन की ओर से राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्पर्धाओं में देश का प्रतिनिधित्व करने वाले खिलाड़ियों के लिए 2009 में उत्कृष्ट खिलाड़ी का नियम बनाया गया। इसके तहत अब तक 150 से अधिक खिलाड़ियों को उत्कृष्ट खिलाड़ी घोषित किया जा चुका है। वर्तमान में 9 खिलाड़ी बतौर खाद्य निरीक्षक नौकरी कर रहे हैं। इसके अलावा खेल विभाग, स्कूल शिक्षा विभाग, मंत्रालय सहित कई विभागों में 100 से अधिक उत्कृष्ट खिलाड़ी कार्यरत हैं।