लखनऊ। क्षेत्रीय खेल कार्यालय के तत्वावधान में सब जूनियर बालिका हाॅकी के जिला ट्रायल नौ अक्टूबर को केडी सिंह बाबू स्टेडियम में दोपहर दो बजे से होंगे। जिला स्तर पर चयनितों को 11 अक्टूबर को केडी सिंह बाबू स्टेडियम में होने वाले मंडलीय ट्रायल में भाग लेना होगा।
ट्रायल में भाग लेने वाले खिलाड़ियों की आयु एक जनवरी, 2004 के बाद होनी चाहिए और बिना आयु प्रमाणपत्र के ट्रायल में भाग नहीं लेने दिया जाएगा। लखनऊ मंडल की टीम आगामी 21 से 26 अक्टूबर तक गोरखपुर में होने वाली प्रदेश स्तरीय सब जूनियर बालिका हाॅकी प्रतियोगिता में भाग लेंगी।
सीनियर पुरुष फुटबाल ट्रायल सात अक्टूबर को
लखनऊ। पं.दीन दयाल उपाध्याय जन्मशताब्दी वर्ष के अवसर पर 11 से 18 अक्टूबर तक वाराणसी में होने वाली राज्य स्तरीय सीनियर पुरुष फुटबाल प्रतियोगिता में लखनऊ मंडल की टीम भी हिस्सा लेगी।
क्षेत्रीय खेल कार्यालय लखनऊ के तत्वाधान में मंडलीय टीम के चयन हेतु जिला स्तरीय ट्रायल सात अक्टूबर को शाम दो बजे चौक स्टेडियम में होगा। जिला स्तर पर चयनितों को नौ अक्टूबर को चौक स्टेडियम में होने वाले मंडलीय ट्रायल में भाग लेना होगा। ट्रायल में किसी भी आयु वर्ग के खिलाड़ी भाग ले सकते है।
क्षेत्रीय खेल कार्यालय लखनऊ के तत्वाधान में मंडलीय टीम के चयन हेतु जिला स्तरीय ट्रायल सात अक्टूबर को शाम दो बजे चौक स्टेडियम में होगा। जिला स्तर पर चयनितों को नौ अक्टूबर को चौक स्टेडियम में होने वाले मंडलीय ट्रायल में भाग लेना होगा। ट्रायल में किसी भी आयु वर्ग के खिलाड़ी भाग ले सकते है।