जानिए, करवा चौथ व्रत रखते समय कभी न करें ये गलतियां, वरना…
करवा चौथ का व्रत भारतीय स्त्रियों के द्वारा अपने पति की लम्बी आयु के लिए रखा जाता है । वही कुंवारी लड़कियां करवा चौथ का व्रत एक अच्छे वर की तलाश में रखती है। जहां सुहागिन इस व्रत में चंद्रमा की पूजा करती है तो वहीं, कुंवारी लड़कियां तारों को पूजती हैं। इस वर्ष 17 अक्टूबर 2019 को करवा चौथ का पर्व मनाया जाएगा। अगर आप भी करवा चौथ का व्रत रखती है तो जानिए इस दिन को कैसे खास बनाया जाए और क्या करें जो इस दिन के लिए शुभ हो और ऐसा क्या ना करें जो अशुभ हो।
करवा चौथ के दिन क्या करना शुभ है
करवा चौथ के दिन अगर आप अपनी शादी का जोड़ा पहनती है तो यह अधिक शुभ माना जाता है ।
करवा चौथ के दिन लाल और पीले रंग के कपड़े पहनना शुभ माना जाता है।
करवा चौथ के दिन अपने पति के पैर छुने से आपके सौभाग्य में बढ़त होती है। यदि इस दिन आप अपने पति की नजर उतारती है तो उनकी सभी नकारात्मक ऊर्जा समाप्त हो जाती है।
करवा चौथ के दिन यदि आप करवा चौथ की कथा का पाठ करती है तो आपको पूर्ण फल की प्राप्ति होती है।
करवा चौथ के दिन बहु को अपनी सास से कुछ कपड़े, फल और मिठाईयां प्राप्त होती है जो त्योहार की दृष्टि से आवश्यक है, जिसे भारतीय भाषा में सरगी कहा जाता है ।
करवा चौथ के दिन पत्नी को भी अपने पति को उपहार भेंट करना चाहिए, जिससे की आपके भाग्य में वृद्धि हो सके।
चंद्रमा की पूजा करते समय एक दीपक जरूर जलाना चाहिए और फिर पति के हाथ से ही कुछ खाना पीना चाहिए और खुद भी अपने पति को कुछ खिलाना चाहिए ।
करवा चौथ के दिन पत्नी को मंगलसूत्र अवश्य पहनना चाहिए और उस पर हल्दी लगानी चाहिए।
करवा चौथ के दिन घर में सात्विक खाना बनना चाहिए क्योंकि इस दिन माता को भोग लगाया जाता है।
करवा चौथ के दिन घर के बड़े-बुजुर्गों का आर्शीवाद लेना चाहिए और सास के आर्शीवाद के बिना यह व्रत अधूरा माना जाता है ।
करवा चौथ के दिन क्या करना अशुभ है
सफेद और काले रंग के वस्त्र पहनना इस दिन शुभ नहीं माना जाता है।
घर में यदि कोई व्यक्ति सो रहा है तो उसको ना उठाए ऐसा करना इस दिन शुभ नही होता है।
इस दिन किसी की भी चुगली और निंदा नहीं करनी चाहिए और कथा के बाद कीर्तन अवश्य करने चाहिए।
करवा चौथ के दिन कैंची का प्रयोग नहीं करना चाहिए।
करवा चौथ के दिन घर से सुहाग का सामान नहीं फेंकना चाहिए, बल्कि इस दिन सारा सामान संभाल कर रखना चाहिए।
करवा चौथ के दिन घर के बड़े-बुजुर्गों का तिरस्कार नही करना चाहिए ऐसा करने से व्रत का फल नहीं मिलता है।
करवा चौथ के दिन अपने पति से झगड़ा नही करना चाहिए, ऐसा करने से आपको व्रत का फल नही मिल पाता है।
करवा चौथ के दिन ना तो किसी को सुहाग का सामान दें और ना ही किसी से लें।
करवा चौथ के दिन व्रत रखने वाली महिला को दिन में सोना नहीं चाहिए क्योंकि व्रत में सोना अशुभ माना जाता है।
करवा चौथ के दिन अपने पति की आज्ञा का पालन करना चाहिए ऐसा करने से आपको सौभाग्य की प्राप्ति होती है।