लखनऊ। बीएसएनवी इंटर कॉलेज व हनुमान प्रसाद रस्तोगी गर्ल्स इंटर कॉलेज ने जनपदीय विद्यालयी (अंडर-14, 17 व 19 बालक व बालिका) तीरंदाजी प्रतियोगिता में बालक व बालिका वर्ग में दबदबा बनाया। बीएसएनवी इंटर काॅलेज के तत्वावधान में काॅलेज परिसर में आयोजित प्रतियोगिता में ऋतु भारती, कृतिका गुप्ता, पिंटू, उत्कर्ष अवस्थी ने दोहरे स्वर्ण पदक जीते। दो दिवसीय प्रतियोगिता का उदघाटन कॉलेज के प्रबंधक केएन मिश्र व प्रधानाचार्य अनुराग दीक्षित ने किया। समापन समारोह में जिला खेल सचिव वेद प्रकाश यादव व पूर्व महिला जिला सचिव सुरैया खान ने पुरस्कार वितरित किए।
परिणामः-
बालक वर्गः
अंडर-14ः 20 मीः-प्रथमः पिंटू (बीएसएनवी इंटर कॉलेज ), द्वितीयः कृष्णा द्विवेदी (बीएसएनवी इंटर कॉलेज)।
अंडर-14ः 30 मी.:-प्रथमः पिंटू (बीएसएनवी इंटर कॉलेज), द्वितीयः कृष्णा द्विवेदी (बीएसएनवी इंटर कॉलेज)।
अंडर-17ः 30 मी.:-प्रथमः उत्कर्ष अवस्थी (बीएसएनवी इंटर कॉलेज), द्वितीयः अनीश (बीटीएस इंटर कॉलेज, काकोरी)।
अंडर-17ः 40 मी.:-प्रथमः उत्कर्ष अवस्थी (बीएसएनवी इंटर कॉलेज), द्वितीयः अनीश (बीटीएस इंटर कॉलेज, काकोरी)।
अंडर-19ः 50 मी.:-प्रथमः हिमांशु (बीटीएस इंटर कॉलेज), द्वितीयः प्रेम सिंह (बीएसएनवी इंटर कॉलेज)।
अंडर-19: 60 मी.:-प्रथमः भूपेंद्र रावत (बीएसएनवी इंटर कॉलेज), द्वितीयः प्रेम सिंह (बीएसएनवी इंटर कॉलेज)।
बालिका वर्गः
अंडर-14ः 20 मी. व 30 मी.:-प्रथमः कृतिका गुप्ता (हनुमान रस्तोगी गर्ल्स इंटर कॉलेज लखनऊ)।
अंडर-17ः 30 मी.:-प्रथमः कोमल (हनुमान रस्तोगी गर्ल्स इंटर कॉलेज), द्वितीयः मुस्कान बानो (हनुमान रस्तोगी गर्ल्स इंटर कॉलेज)।
अंडर-17ः 40 मी.:-प्रथमः मुस्कान बानो (हनुमान रस्तोगी गर्ल्स इंटर कॉलेज), द्वितीयः कोमल (हनुमान रस्तोगी गर्ल्स इंटर कॉलेज)।
अंडर-19ः 50 मी. व 60 मी.:-प्रथमः ऋतु भारती (हनुमान रस्तोगी गर्ल्स इंटर कॉलेज), द्वितीयः राधा शुक्ला (हनुमान रस्तोगी गर्ल्स इंटर कॉलेज)।