लखनऊस्पोर्ट्स

दूसरी वाहिनी पीएसी सीतापुर के मनीष यादव ने 10,000 मी.दौड़ में जीता स्वर्ण

लखनऊ। दूसरी वाहिनी पीएसी सीतापुर के मनीष यादव ने 21वीं अंतर वाहिनी पीएसी मध्य जोन एथलेटिक्स प्रतियोगिता-2019 के पहले दिन 10,000 मी.दौड़ में सबको पछाड़ते हुए स्वर्ण पदक जीता। 35वीं वाहिनी पीएसी महानगर लखनऊ के सिंथेटिक स्टेडियम में दूसरी वाहिनी पीएसी को दूसरा स्वर्ण अंगद चौहान ने 800 मी.दौड़ में दिलाया। इसी के साथ दूसरी वाहिनी पीएसी ने चार स्वर्ण पदक जीतते हुए अपना दबदबा कायम किया।

पीएसी मध्य जोन एथलेटिक्स प्रतियोगिता : मेजबान 35वीं वाहिनी पीएसी के राजवीर ने गोला फेंक में जीता स्वर्ण पदक

वहीं मेजबान 35वीं वाहिनी पीएसी लखनऊ के लिए राजवीर सिंह ने गोला फेंक में स्वर्ण पदक जीता। इससे पहले मुख्य अतिथि प्रवीण कुमार (पुलिस महानिरीक्षक, कानून एवं व्यवस्थाध्पुलिस उपमहानिरीक्षक, पीएसी लखनऊ अनुभाग) ने किया। इस अवसर पर डी.प्रदीप कुमार (आयोजन सचिव एवं सेनानायक 35वीं वाहिनी, पीएसी, लखनऊ) ने मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह भेंट किया।

दूसरी वाहिनी पीएसी के अंगद चौहान ने 800 मी.दौड़ में जीता गोल्ड

पहले दिन हुई दौड़ के परिणाम इस प्रकार हैंः-
10,000 मीटर दौड़ः-प्रथम: मनीष यादव (दूसरी वाहिनी पीएसी सीतापुर), द्वितीय: अजीत कुमार (35वीं वाहिनी पीएसी लखनऊ), तृतीय: रिंकू प्रसाद (25वीं वाहिनी पीएसी रायबरेली)।

800 मीटर दौड़ः-प्रथम: अंगद चौहान (दूसरी वाहिनी पीएसी सीतापुर), द्वितीय: अवनीश सिंह (दूसरी वाहिनी पीएसी सीतापुर), तृतीय: अम्बुज तिवारी (25वीं वाहिनी पीएसी रायबरेली)।

गोला फेंकः-प्रथम: राजवीर सिंह (35वीं वाहिनी पीएसी लखनऊ), द्वितीयः अम्बिका यादव (10वीं वाहिनी पीएसी बाराबंकी), तृतीय: अमित सिंह (दूसरी वाहिनी पीएसी सीतापुर)।

लम्बी कूद :- प्रथम: शशिकांत राय (दूसरी वाहिनी पीएसी सीतापुर), द्वितीय: आलोक थारू (30वीं वाहिनी पीएसी गोण्डा), तृतीय: पुष्पेंद्र सिंह (35वीं वाहिनी पीएसी लखनऊ)।

ऊंची कूदः-प्रथम: अमित सिंह (दूसरी वाहिनी पीएसी सीतापुर), द्वितीय: आशीष कुमार (26वीं वाहिनी पीएसी गोरखपुर), तृतीय: चंद्रजीत कुशवाहा (दूसरी वाहिनी पीएसी सीतापुर)।

Related Articles

Back to top button