व्यापार

फसलों के लिए ये खाद हुईं सस्ती, 50 रुपये प्रति बोरी घटाई कीमत

देश में किसानों की सबसे बड़ी खाद बनाने वाली सहकारी समिति इफको ने डाई-अमोनियम फॉस्फेट (डीएपी) सहित कई खाद की कीमतों में 50 रुपये की कटौती कर दी है। यह कमी कच्चे माल और वैश्विक कीमतों में हुई कटौती के तहत की गई है। इफको के प्रबंध निदेशक यू एस अवस्थी ने कहा कि कंपनी ने डीएपी के अलावा अन्य खाद की खुदरा कीमतों में कटौती की है। इससे किसानों को फायदा मिलेगा। नई कीमतें 11 अक्तूबर से प्रभावी मानी जाएंगी।

इफको ने डीएपी की 50 किलो की बोरी की नई कीमत 1250 रुपये कर दी गई है। पहले इसकी खुदरा कीमत 1300 रुपये थी। इसके अलावा एनपीके-1 कॉम्पलेक्स की कीमत 1250 रुपये से घटाकर के 1200 रुपये कर दी है। वहीं एनपीके-2 की कीमत 1260 रुपये से घटाकर के 1210 रुपये की गई है।

कंपनी ने एनपी कॉम्पलेक्स की नई कीमत 950 रुपये कर दी है। वहीं नीम कोटेड यूरिया की कीमतों में किसी तरह का कोई बदलाव नहीं किया गया है। यह पहले की तरह 266.50 रुपये प्रति 45 किलो बोरी की कीमत पर मिलता रहेगा। इससे पहले इफको ने जुलाई में डीएपी और अन्य खाद की कीमतों में कटौती की थी।

Related Articles

Back to top button