रायपुर (एजेंसी)। कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने शुक्रवार को राजनांदगांव में आयोजित चुनावी सभा में कहा कि राज्य की भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार भ्रष्टाचार करने में वल्र्ड चैंपियन है। यहां जहां देखिए भ्रष्टाचार ही भ्रष्टाचार दिखाई देता है। राज्य सरकार पर तीखा प्रहार करते हुए राहुल गांधी ने जनता से पूछा कि आपने कहीं देखा है या सुना है कि किसी राज्य के मुख्य सचिव ने ही अपने मंत्री को भष्ट्र कहा हो। राहुल ने कहा कि छत्तीसगढ़ में भाजपा सिर्फ विकास के दावे करती है, लेकिन यह बताए कि किसका विकास हुआ है। उन्होंने कहा कि दस साल से सरकार ने क्या किया कुछ नहीं। राहुल ने कहा कि यह एक ऐसा प्रदेश है जहां पैसों की कोई कमी नहीं है, जमीन की कोई कमी नहीं है, लेकिन इसके बाद भी यहां विकास नहीं हुआ यह सोचने वाली बात है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ प्रदेश अमीर है, लेकिन यहां के लोग गरीब हैं। राहुल ने कहा कि प्रदेश की महिलाओं बच्चों पर सरकार ने आज तक ध्यान नहीं दिया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस एक ऐसी सरकार है जो महिलाओं के लिए लड़ती है उनके हाथ में शक्ति देने की कोशिश करती है लेकिन भाजपा सिर्फ बात करती है। राहुल ने कहा कि केंद्र में बैठी कांग्रेस सरकार ने हमेशा जनता के विकास के लिए योजना बनाई है। उन्होंने कहा ‘‘आप देख लीजिए कांग्रेस आरटीआई लाई जिसके जरिए अब जनता सभी से प्रश्न पूछ सकती है। हमने भोजन व रोजगार का अधिकार दिया। लेकिन अब आप बताइए कि प्रदेश में बैठी भाजपा सरकार ने आपके लिए क्या किया?’’ उन्होंने कहा कि कांग्रेस गरीब आदिवासियों दलितों महिलाओं युवाओं की पार्टी है। कांग्रेस एक ऐसी पार्टी है जो सिर्फ अधिकार की राजनीति करती है। राहुल गांधी ने कहा कि केंद्र में बैठी कांग्रेस की सरकार ने पिछले 9 सालों से बहुत कुछ किया है। राहुल ने प्रदेश सरकार पर हमला जारी रखते हुए कहा कि आतंकवादी हमला होने पर उसे मुद्दा बनाकर भाजपा उछालने की कोशिश करती है लेकिन यहां छत्तीसगढ़ में रोज कितने निर्दोष पुलिसकर्मी मारे जा रहे हैं और सरकार आंखें मूंद कर बैठी है। उन्होंने कहा कि इसी सरकार के कारण ही हमने हमारे शीर्ष नेताओं को खो दिया। राहुल गांधी ने दिवंगत नंदकुमार पटेल के बारे में कहा कि पटेल को नक्सली इलाकों में ध्यान रखकर दौरा करने के लिए कहा था। इसके बाद पटेल ने कहा था कि वे छत्तीसगढ़ की जनता के अधिकारों की लड़ाई लड़ रहे हैं उनका कोई क्या बिगाड़ सकता है। राहुल ने कहा कि जीरम घाटी में पटेल की आवाज को नहीं दबाया गया बल्कि छत्तीसगढ़ की जनता की आवाज को दबाने की कोशिश की गई। विकास के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि यदि मुख्यमंत्री को आपके विकास की इतनी ही चिंता रहती तो क्या वे 6 लाख एकड़ जमीन छत्तीसगढ़ के गरीबों से छीनकर उद्योगपतियों को दे देते। राहुल गांधी ने कहा कि यह जंगल जमीन जल आपका है जिसे भाजपा छीन रही है। उसे कांग्रेस ही आपको वापस दिलाएगी। उन्होंने कहा कि जब तक गरीब के हाथ में सत्ता नहीं आएगी तब तक देश आगे नहीं बढ़ेगा। राहुल ने कहा कि यह तभी संभव है जब कांग्रेस की सरकार आए क्योंकि कांग्रेस ही एक ऐसी सरकार है जो गरीबों को साथ लेकर चलती है।