लखनऊ। दूसरी वाहिनी पीएसी ने 21वीं अंतर वाहिनी पीएसी मध्य जोन एथलेटिक्स प्रतियोगिता मेें सर्वाधिक 106 अंक अर्जित करते हुए टीम चैंपियनशिप अपने नाम कर ली। इसी के साथ मेजबान 35वीं वाहिनी पीएसी लखनऊ की टीम 75 अंक के साथ उपविजेता रही।
35वीं वाहिनी पीएसी, लखनऊ के सिंथेटिक एथलेटिक्स स्टेडियम में संपन्न चैंपियनशिप में सर्वोत्तम एथलीट 27वीं वाहिनी पीएसी सीतापुर के आरक्षी सीटू कुमार 868 अंक लेकर बने। वहीं डेकाथलान में 11वीं वाहिनी पीएसी सीतापुर के बलवन्त यादव 2901 अंक के साथ लौह पुरूष बने। हाॅफ मैराथन में 35वीं वाहिनी पीएसी लखनऊ के अजीत कुमार सबको पीछे छोड़ते हुए चैंपियन बने। समापन समारोह में मुख्य अतिथि निलाब्जा चैधरी (आईपीएस), पुलिस महानिरीक्षक पीएसी मुख्यालय, लखनऊ ने वितरित किए।
27वीं पीएसी सीतापुर के सीटू कुमार बने सर्वोत्तम एथलीट
इस अवसर पर डी.प्रदीप कुमार (आईपीएस) आयोजन सचिव एवं सेनानायक, 35वीं वाहिनी पीएसी लखनऊ ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया। इस अवसर पर राजीव दीक्षित (अपर पुलिस अधीक्षक, पीएसी मुख्यालय, लखनऊ), शोेएब अख्तर (उप सेनानायक, एसडीआरएफ), श्रीकांत तिवारी (सहायक सेनानायक, 35वीं वाहिनी पीएसी), धर्मेंद्र सिंह यादव (सैन्य सहायक, 35वीं वाहिनी पीएसी लखनऊ) व अन्य मौजूद रहे।
अंतिम दिन की स्पर्धाओं के परिणाम इस प्रकार हैंः-
हाफ मैराथनः-प्रथमः अजीत कुमार (35वीं वाहिनी पीएसी लखनऊ), द्वितीयः राजेश यादव (35वीं वाहिनी पीएसी लखनऊ), तृतीयः राम विलास (26वीं वाहिनी पीएसी गोरखपुर)।
1500 मीटर दौड़ः-प्रथमः अनीस सिंह (दूसरी वाहिनी पीएसी सीतापुर), द्वितीयः सुरेंद्र यादव (26वीं वाहिनी पीएसी गोरखपुर), तृतीयः नीरज कुमार (27वीं वाहिनी पीएसी सीतापुर)।
400 मीटर दौड़ः- प्रथमः पुनीत कुमार (35वीं वाहिनी पीएसी लखनऊ), द्वितीयः विनय कुमार यादव (11वीं वाहिनी पीएसी सीतापुर), तृतीयः उस्मान हैदर (दूसरी वाहिनी पीएसी सीतापुर)।
110 मीटर बाधा दौड़ः-प्रथमः सुरजीत कुमार यादव (26वीं वाहिनी पीएसी गोरखपुर), द्वितीय: बलवंत यादव (11वीं वाहिनी पीएसी सीतापुर), तृतीयः चंद्रदीप कुशवाहा (दूसरी वाहिनी पीएसी सीतापुर)।
3000 मीटर स्टीपलचेजः-प्रथमः अनीष सिंह (दूसरी वाहिनी पीएसी सीतापुर), द्वितीयः अतुल सिंह (10वीं वाहिनी पीएसी बाराबंकी), तृतीयः सिराज अहमद (11वीं वाहिनी पीएसी सीतापुर)। डेकाथलानः-प्रथम: बलवंत यादव (11वीं वाहिनी पीएसी सीतापुर), द्वितीय: खुशहाल चैहान (25वीं वाहिनी पीएसी रायबरेली), तृतीय: महेश यादव (25वीं वाहिनी पीएसी रायबरेली)।
200 मीटर दौड़ः-प्रथम: सीटू कुमार (27वीं वाहिनी पीएसी सीतापुर), द्वितीय: उस्मान हैदर (दूसरी वाहिनी पीएसी सीतापुर), तृतीय: विपिन कुमार (27वीं वाहिनी पीएसी सीतापुर)।
4 गुणा 400 मीटर रिले दौड़ः-प्रथम: 11वीं वाहिनी पीएसी सीतापुर, द्वितीयः दूसरी वाहिनी पीएसी सीतापुर, तृतीयः 25वीं वाहिनी पीएसी रायबरेली।