![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2019/10/Image-1.jpg)
उत्तर प्रदेशटॉप न्यूज़स्पोर्ट्स
राष्ट्रीय ताइक्वांडो चैंपियनशिप में यूपी की चार गोल्डन किक
![](http://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2019/10/Image-1-300x203.jpg)
राष्ट्रीय ताइक्वांडो चैंपियनशिप के समापन समारोह में मुख्य अतिथि प्रोफेसर आरके रैना (कुलपति, जेके लक्ष्मीपत विश्वविद्यालय जयपुर, राजस्थान) ने पुरस्कार वितरित किए।
पदक विजेता इस प्रकार हैंः-
स्वर्ण पदकः 1. ’ऋषभ चौधरी (सीनियर अंडर-87 किग्रा), राहुल (जूनियर अंडर-51 किग्रा), दीपांकर (जूनियर अंडर-78 किग्रा), विजय कुमार (जूनियर अंडर-68 किग्रा)। कांस्य पदकः खुशी (सीनियर 54 किग्रा से ज्यादा), अजय कुमार (जूनियर अंडर-68 किग्रा)।